हरियाणा में सरकार का नहीं माफिया का राज: लवली

0
276
Mafia's Secret not Government's in Haryana: Lovely
Mafia's Secret not Government's in Haryana: Lovely

संजीव कौशिक, Rohtak News:
नूंह में खनन माफियाओं के डीएसपी को डंपर से कुचलकर मार डालने पर आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता सरकार की कड़ी निंदा की है। लवली ने कहा है कि प्रदेश में माफियाओं की चल रही है।

माफियाओं पर होती कार्रवाई तो घटना नहीं होती

तावड़ू इलाके के पंचगांव में पहाड़ी पर अवैध खनन करने वाले माफियाओं की ओर से डीएसपी सुरेंद्र सिंह को डंपर से कुचल कर मारने का यह ताजा उदाहरण है। मालूम हो डंपर से कुचले जाने की वजह से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने कहा कि सीएम मनोहर लाल वारदात में दोषियों पर कड़ी कार्रवाई के आदेश देते हैं।

अगर खनन माफियाओं पर पहले से ही कार्रवाई की होती तो आज डीएसपी सुरेंद्र सिंह जिंदा होते। डीएसपी पंचगांव की पहाड़ी में बड़े स्तर पर चल रहे अवैध खनन को रोकने के लिए गए थे। उन्होंने मौके पर खनन कर रहे माफिया को रोकने का प्रयास किया तो उन लोगों ने उन पर पत्थरों से भरा डंपर चढ़ा दिया।

माफियाओं को मिल रहा अफसरशाही का साथ

वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि प्रदेश में खनन माफियाओं को सरकार का साथ मिला है। कई बार मुख्यमंत्री दावा कर चुके हैं कि उनकी सरकार ने खनन माफिया को बाहर कर दिया। परंतु लगातार ऐसी घटनाएं तोशाम, नूंह जैसे क्षेत्रों से सामने आती है।

इसका मतलब साफ है की खुद सरकार में बैठे नेता व अफसरशाही गैर कानूनी माइनिंग को संरक्षण दे रहे है। लवली ने कहा प्रदेश का कोई वर्ग सुरक्षित नहीं है। आम जन तो छोड़िए हरियाणा सरकार के विधायक भी हरियाणा में सुरक्षित नहीं है ।आय दिन महिलाओ के साथ उत्पीड़न हो रहे हैं व्यापारियों के साथ रंगदारी की घटनाएं सामने आती है पर सरकार कुम्भकरणी नींद सोयी है।