- जाट कॉलेज में आयोजित शिविर में 105 यूनिट रक्तदान किया
संजीव कौशिक, Rohtak News: अखिल भारतीय जाट सूरमा स्मारक महाविद्यालय में यूथ रेडक्रॉस, एनसीसी और एनएसएस द्वारा सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के सौजन्य से लगाए गए शिविर में 105 लोगों ने रक्तदान किया। कॉलेज प्राचार्य डॉ. महेश ख्यालिया ने 35वीं रक्तदान कर विद्यार्थियों व स्टाफ सदस्यों को रक्तदान के प्रति प्रेरित किया।
नेत्रदान करने का भी संकल्प लिया
शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के क्षेत्रीय प्रबंधक श्री धीरज गोयल व ब्रांच मैनेजर राहुल गर्ग ने किया। वहीं विशिष्ट अतिथि सहायक मैनेजर अरुण पावडिया रहे। सभी अतिथियों का प्राचार्य डॉ. महेश ख्यालिया व वाईआरसी कॉओर्डिनेटर डॉ. विवेक दांगी ने स्वागत किया। रसायन शास्त्र की सहायक प्रोफेसर डॉ. मोनिका ने 6वीं बार रक्तदान किया। इस दौरान मरणोपरांत नेत्रदान करने का संकल्प भी लिया गया।
रक्तदान को बताया सबसे बड़ा दान
धीरज गोयल ने बताया कि रक्तदान से बढकर कोई दान नहीं है। रक्तदान महादान है। एक व्यक्ति रक्तदान कर किसी जरूरतमंद लोगों की जान बचा सकता है और जाने अनजाने व्यक्ति से खून का रिश्ता बन जाता है। प्राचार्य डॉ. महेश ख्यालिया ने स्वयं रक्तदान करने के उपरांत विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे रक्तदान जैसे पुनित कार्य में बढ़ चढकर भाग लें। जब किसी अपने का जीवन खतरे में हो तब रक्त की महत्ता समझ में आती है। उन्होंने कहा कि आज हमारे द्वारा किया गया रक्तदान किसी जरूरतमंद के जीवन को बचाने में सहायक होगा।
एक यूनिट रक्त भी दे सकता है जीवनदान
वाईआरसी कॉओर्डिनेटर डॉ. विवेक दांगी ने कहा कि एक यूनिट रक्तदान से किसी व्यक्ति की जान बच सकती है। रक्तदान पुनीत कार्य है। इससे किसी प्रकार का नुकसान नहीं होता। रक्तदान के प्रति युवाओं में जागरूकता बढ़ी है फिर भी ज्यादातर लोग अब भी इसका महत्व नहीं समझ रहे हैं। रक्तदान करने वाले लोग इसके लिए अन्य लोगों को इस पुनीत कार्य के लिए प्रेरित करें।
ये लोग रहे मौजूद
चिकित्सकों की टीम में डॉ. रजत, डॉ. प्रतीक, डॉ. मुस्कान, लैब सहायक प्रेम सिंह, अंजलि, निशा, नर्सिंग रमन, सरोज, कुसुम, बीरमती, अंशु, नरेश कुमार, नरेश कुमारी शामिल रहे। इस अवसर पर डॉ. सुशीला डबास, डॉ. विवेक दांगी, डॉ. मनीषा दहिया, डॉ. नीरा, डॉ. मोनिका, डॉ. नीरज, डॉ. राजबाला, डॉ. लक्ष्मी, डॉ. प्रियंका, डॉ. कांता राठी, डॉ. रितु, डॉ. निशांत जाखड़, डॉ. समीर सहित सभी विद्यार्थी उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें : आय से अधिक संपत्ति मामले में चौटाला दोषी करार, 26 को सजा पर होगी बहस
ये भी पढ़ें : टीजीटी-पीजीटी के 5500 पदों पर भर्ती जल्द: मनोहर लाल