हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम ने सेक्टर-6 में स्थापित की कबड्डी खेल नर्सरी

0
338
Kabaddi Game Nursery Set Up in Sector-6
Kabaddi Game Nursery Set Up in Sector-6
  • 15 अगस्त को होगा विधिवत उद्घाटन
आज समाज डिजिटल, Rohtak News: उत्तर हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम द्वारा स्थानीय सेक्टर-6 स्थित 33 केवी पॉवर हाऊस में कबड्डी खेल नर्सरी का निर्माण किया गया है। इस कबड्डी खेल नर्सरी के संचालन की जिम्मेदारी विभाग के सीए व इंडियन कबड्डी टीम के पूर्व कैप्टन अनिल कुमार को दी गई है।

कबड्डी खेल नर्सरी का निर्माण 

अनिल कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि इस कबड्डी खेल नर्सरी का निर्माण विभाग द्वारा अपने सीएसआर फंड द्वारा किया गया है। यह नर्सरी खिलाडिय़ों को प्रोत्साहित करने के लिए बनाई गई है।

15 अगस्त से विधिवत शुरूआत

अनिल कुमार ने बताया कि इस नर्सरी के पहले बैच के लिए 14 अगस्त को प्रात: 10 बजे खिलाडिय़ों का ट्रायल लिया जायेगा तथा 15 अगस्त से इसकी विधिवत शुरूआत होगी। उन्होंने बताया कि इस खेल नर्सरी में प्रतिदिन 100 रूपये प्रति खिलाड़ी को 6 माह तक दिये जायेंगे। इसके अलावा ट्रैकसूट, खेल किट, जूते, जुराब सहित अन्य खेल उपकरण नर्सरी द्वारा मुहैया करवाये जायेंगे।

ये भी पढ़ें : यादव धर्मशाला में आयोजित शिविर में 182 मरीजों के नेत्रों की हुई जांच