संजीव कौशिक, Rohtak News:
रोहतक में जिला और सत्र न्यायाधीश को ई-मेल से जान से मारने की धमकी मिली है। अभद्र भाषा में लिखा एक संदेश जज को भेजा गया। जिला और सत्र न्यायाधीश ने मामले की शिकायत पुलिस को दी है।

ईमेल भेजने वाले की तलाश में पुलिस

पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। पुलिस साइबर टीम की मदद से ई-मेल भेजने वाले तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। हालांकि अभी तक आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर है। जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि एक व्यक्ति ने धमकी भरा ई-मेल उनकी आफिशियल मेल आईडी पर भेजा है। जिसमें अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए जान से मारने की धमकी दी गई है। साथ ही आरोपी ने संदेश में यह भी लिखा कि वह रोहतक का ही रहने वाला है। ई-मेल में खुद को आतंकवादी बताते हुए कोर्ट में घुसकर जान से मारने की धमकी लिखी हुई है।

किसी को नहीं पता धमकी का कारण

अनहोनी की आशंका से संदेश पढ़ते ही पुलिस को इसकी शिकायत दे दी गई। न्यायाधीश को धमकी मिलने के बाद पुलिस भी अलर्ट हैं। हालांकि अभी आरोपी को पकड़ना बाकी है। आरोपी के पकड़ में आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि उसका धमकी देने की पीछे क्या मकसद था। वहीं पुलिस की टीमें धमकी भेजने वाले का पता लगाने में जुटी हुई हैं। साइबर टीम की मदद से आरोपी का पता लगाने का प्रयास जारी है। ताकि यह स्पष्ट हो सके कि यह जिस ई-मेल से आया है वह किसकी है और फर्जी है या सही।

ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद

ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन