• लोगों ने करवाई फ्री कैंप में जोड़ों के दर्द की जांच
  • रक्‍तदान शिविर में 50 यूनिट रक्‍त एकत्रित
  • कहनी गांव में आयोजित हुआ रक्‍तदान शिविर

(Rohtak News) रोहतक। मां दानो देवी धर्मार्थ ट्रस्ट की तरफ से संचालित विमल प्रसाद जैन एवं सुशीला देवी जैन फिजियोथैरेपी सेंटर पर सांघी गांव में फ्री कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें लोगों ने आकर अपने जोड़ों के दर्द की जांच करवाई। जिसमें से काफी सारे लोगों का मौके पर ही इलाज किया गया।

निशुल्क कैंप का आयोजन जिले के प्रसिद्ध उद्योगपति और समाजसेवी राजेश जैन की तरफ से किया जा रहा

संस्था के संचालक तस्वीर हुड्डा ने बताया कि इस कैंप का आयोजन हर सप्‍ताह सांघी गांव के बस अड्डे के नजदीक किया जाता है। जिसके अंदर कोई भी व्यक्ति आकर अपने जोड़ों के दर्द की फ्री में जांच करवा सकता है। साथ ही अनुभवी डॉक्टरों से परामर्श भी ले सकता है।

संस्था के कोषाध्यक्ष नवनीत हुड्डा ने बताया कि इस निशुल्क कैंप का आयोजन जिले के प्रसिद्ध उद्योगपति और समाजसेवी राजेश जैन की तरफ से किया जा रहा है। जिसका संचालन मां दानो देवी धर्मार्थ ट्रस्ट की तरफ से किया जाता है। यहां पर हर हप्‍ते काफी संख्या में लोग आकर अपने जोड़ों के दर्द की आधुनिक मशीनों से करवाते हैं।

मां दानो देवी धर्मार्थ ट्रस्ट के सहयोग से ही कहनी गांव में रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया। ये रक्‍तदान कैंप नवज्‍योत पब्लिक स्‍कूल में आयोजन किया गया था। जिसमें कुल 50 यूनिट रक्‍त एकत्र किया गया था। नवज्‍योत पब्लिक स्‍कूल के संचालक सुनील राजन और सरोज राजन ने बताया कि इस कैंप का मकसद लोगों में समाज के प्रति भावना जागृत करना था। ताकि लोग रक्‍तदान जैसे कार्य के लिए आगे आ सकें।

संस्था के संचालक तस्‍वीर हुड्डा ने बताया कि गांव के लोगों ने इस कैंप में काफी उत्साह से भाग लिया। उन्‍होंने बताया कि लोगों के सहयोग से इस कैंप में 50 यूनिट रक्‍त एकत्रित किया जा सका। जिसे पीजीआई रोहतक के ब्‍लड बैंक में पहुंचा दिया गया। इस मौके पर योगेश शर्मा और अंकित के साथ रक्तदान करने पहुंचे अन्य लोग मौजूद रहे। जिसके कारण इस रक्तदान कैंप को सफल बनाया जा सका।

यह भी पढ़ें  :  Mahendragarh News : बुजुर्गों के मन में आज भी समाया है चने के साग व नमक मिर्च का स्वाद