हथियारों के साथ इंस्टाग्राम पर डाले फोटो, केस दर्ज

0
1475
Accused Arrested with Illegal Weapons
Accused Arrested with Illegal Weapons

संजीव कौशिक, Rohtak News:
सेक्टर-1 में पुलिस ने एक ऐसे युवक पर केस दर्ज किया है, जो इंस्टाग्राम पर अपनी फोटो बार-बार डाल रहा था। मामले में मुखबिर की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के फोन को चेक किया। इसके बाद उस पर केस दर्ज कर लिया।

किराना की दुकान चलाता है आरोपी

सेक्टर-1 चौकी प्रभारी ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि सेक्टर-1 में किराना की दुकान चलाने वाला एक युवक इंस्ट्राग्राम पर बार-बार असलहा के साथ फोटो डालकर भय का माहौल बना रहा है। मौके पर जाकर युवक के फोन को चेक किया तो उसके फोन में असलहा सहित कई फोटो मिले। आरोपी ने इंस्ट्राग्राम पर किशोर पहलवान रोहतकिया के नाम से आइडी बना रखी थी। मामले में आरोपी पर केस दर्ज कर जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन