इंडियन एसोसिएशन ऑफ प्रोफेशनल सोशल वर्क की कांफ्रेंस

0
317
Indian Association of Professional Social Work conference
Indian Association of Professional Social Work conference

आज समाज डिजिटल, Rohtak News: इंडियन एसोसिएशन ऑफ प्रोफेशनल सोशल वर्क की 40वीं राष्ट्रीय कांफ्रेंस पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ में 26 से 27 मई को आयोजित हुई। कांफ्रेंस में विभाग से दो फैकल्टी सदस्य डॉ. भूपेंद्र और डॉ. सुनीला और पांच छात्रों ने अपने पेपर प्रस्तुत किए।

बेस्ट पेपर अवार्ड जीता

डॉ. भूपेंद्र ने बताया कि एमफिल साईकेट्रिक सोशल वर्क की स्कोलर मेघा अत्री ने अपनी रिसर्च के लिए एमफिल और पीएचडी श्रेणी में बेस्ट पेपर अवार्ड जीता। मेघा ने बताया कि इस पेपर के दूसरे ओथर डॉ. सुधा, डॉ. शिप्रा सिंह और डॉ. भूपेंद्र सिंह थे।

साईकेट्रिक सोशल वर्क विभाग

डॉ. मेघा की इस उपलब्धि पर आईएमएच के सीईओ कम निदेशक डॉ. राजीव गुप्ता ने मेघा अत्री और उनके दूसरे ओथर्स को सम्मानित किया। इस अवसर पर डॉ. राजीव गुप्ता ने साईकेट्रिक सोशल वर्क विभाग बनाने की आवश्यकता पर जोर देते हुए रिसर्च और पेशेंट केयर में इसकी महत्वता पर प्रकाश डाला। डॉ. गुप्ता ने यह भी बताया कि जल्दी ही अगली एमफिल बैच के लिए आवेदन मांगे जाएंगे।

इस अवसर पर उपस्थित थे

इस अवसर पर डॉ. भूपेंद्र सिंह, डॉ. प्रीति सिंह, डॉ. विनय कुमार, डॉ. सुनीला, डॉ. सिद्वार्थ आर्य, डॉ. योगेंद्र मलिक, डॉ. शिप्रा सिंह, डॉ. सुधा चौधरी, विकास आर शर्मा, डॉ. प्रदीप, डॉ. योगेंद्र कैरो, डॉ. पूनम गुप्ता, अताउल्लाह, मंदीप, कंवरसेन, मोनिका, संजय, करूणा, आशा, चेतन, नरेंद्र सहित समस्त विभाग उपस्थित था।

ये भी पढ़ें : आय से अधिक संपत्ति मामले में चौटाला दोषी करार, 26 को सजा पर होगी बहस

ये भी पढ़ें : टीजीटी-पीजीटी के 5500 पदों पर भर्ती जल्द: मनोहर लाल

  • TAGS
  • No tags found for this post.