नवनिर्मित तीन लेक्चर थियेटर्स का उद्घाटन

0
268
Inauguration of newly constructed three lecture theaters
Inauguration of newly constructed three lecture theaters

आज समाज डिजिटल, Rohtak News: महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने आज विधि विभाग तथा इंस्टीट्यूट ऑफ मैनजमेंट स्टडीज एंड रिसर्च (इमसॉर) में नवनिर्मित 6 लेक्चर थियेटर्स का उद्घाटन किया। इस दौरान डीन, एकेडमिक एफेयर्स प्रो. नवरतन शर्मा, कुलपति के सलाहकार प्रो. ए.के. राजन, कुलसचिव प्रो. गुलशन लाल तनेजा तथा कार्यकारी अभियंता जेएस दहिया विशेष रूप से साथ रहे।

नवनिर्मित तीन लेक्चर थियेटर्स का उद्घाटन

कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने पहले विधि विभाग मेंं नवनिर्मित तीन लैक्चर थियेटर्स का रिबन काटकर उद्घाटन किया। विधि विभाग की अध्यक्षा प्रो. कविता ढुल ने कुलपति का स्वागत किया तथा आभार जताया। विधि विभागाध्यक्षा प्रो. कविता ढुल ने इस अवसर पर कुलपति प्रो. राजबीर सिंह के सामने स्मार्ट क्लासरूम बनाने तथा अंबेडकर हॉल को भी आधुनिक बनाने की मांग रखी।

कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने मौके पर ही विधि विभाग के नवनिर्मित लेक्चर थियेटर को स्मार्ट क्लास रूम बनाने तथा अंबेडकर भवन को आधुनिक बनाने के दिशा-निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।

शिक्षा एवं शोध संस्कृति को बढ़ावा 

तदुपरांत कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने इमसॉर में नवनिर्मित तीन लैक्चर थियेटर्स का उद्घाटन किया। इमसॉर निदेशक प्रो. सत्यवान बरोदा ने कुलपति प्रो. राजबीर सिंह का स्वागत किया तथा आभार जताया। कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने इस अवसर पर कहा कि विश्वविद्यालय परिसर में गुणवत्तापरक शिक्षा एवं शोध संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन प्रतिबद्ध है और इस दिशा में योजनाबद्ध तरीके से कार्य कर रहा है।

उन्होंने कहा कि यूनिवर्सिटी टीचिंग डिपार्टमेंट्स की वर्तमान एवं भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखकर उन्हें पूरा करने का हरसंभव प्रयास किया जाएगा। इस अवसर पर विधि विभाग एवं इमसॉर के प्राध्यापकगण, शोधार्थी, विद्यार्थी एवं विवि अधिकारी उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें : आय से अधिक संपत्ति मामले में चौटाला दोषी करार, 26 को सजा पर होगी बहस

ये भी पढ़ें : टीजीटी-पीजीटी के 5500 पदों पर भर्ती जल्द: मनोहर लाल