आतिथ्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रहा है आईएचटीएम

0
253
Rohtak News/IHTM is doing excellent work in the field of hospitality
Rohtak News/IHTM is doing excellent work in the field of hospitality

आज समाज डिजिटल, Rohtak News :

 

रोहतक। आतिथ्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के इंस्टीट्यूट ऑफ होटल एंड टूरिज्म मैनजमेंट (आईएचटीएम) को प्रतिष्ठित पुलमैन होटल्स एंड रिजोर्ट्स एण्ड नोवोटेल होटल्स ऐरोसिटी, नई दिल्ली ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है। पुलमैन होटल ऐरोसिटी, नई दिल्ली में- कैंपस टू कारपोरेट बॉय पुलमैन-2022 विषय पर आयोजित कार्यक्रम में पुलमैन होटल्स एंड रिजोर्ट्स के क्लस्टर जनरल मैनेजर विनित मिश्रा ने यह प्रशस्ति पत्र प्रदान करते हुए कहा कि आतिथ्य के क्षेत्र में आईएचटीएम उत्कृष्ट कार्य कर रहा है।

 

आतिथ्य क्षेत्र में भविष्य की प्रतिभा को तैयार करने में मदद मिलती है

उन्होंने कहा कि आईएचटीएम जैसे सहयोगियों की प्रतिबद्धता एवं ईमानदार प्रयासों की वजह से आतिथ्य क्षेत्र में भविष्य की प्रतिभा को तैयार करने में मदद मिलती है। पुलमैन होटल्स एंड रिजोर्ट्स के टेलेंट एंड कल्चर के निदेशक श्रीनिवास राव ने एमडीयू के शिक्षकों, स्टाफ और विद्यार्थियों के समर्पण भाव की सराहना की। आईएचटीएम के प्रोफेसर डा. आशीष दहिया ने यह प्रशस्ति पत्र आईएचटीएम निदेशक डा. संदीप मलिक को सौंपते हुए कहा कि आज आईएचटीएम के विद्यार्थी आतिथ्य एवं पर्यटन के क्षेत्र में अपनी प्रतिभा एवं कौशल के द्वारा अपनी और संस्थान की अलग पहचान बना रहे हैं।

 

संस्थान की इस उपलब्धि का श्रेय शिक्षकों दिया

आईएचटीएम निदेशक डा. संदीप मलिक, कुलपति प्रो. राजबीर सिंह व विवि प्रशासन का आभार जताया, जिनके कुशल निर्देशन में आईएचटीएम उत्कृष्टता की ओर लगातार अग्रसर है। उन्होंने संस्थान की इस उपलब्धि का श्रेय शिक्षकों, विद्यार्थियों एवं विश्वविद्यालय प्रशासन को दिया। उन्होंने कहा कि इंडस्ट्री से सराहना मिलना गौरव की बात है। उन्होंने उन्होंने बताया कि आईएचटीएम में सत्र 2022-2023 में एडमिशन प्रक्रिया जारी है। 12वीं कक्षा पास विद्यार्थी आईएचटीएम में प्रवेश के लिए 3 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

 

 

 

Connect With Us: Twitter Facebook