होटल मालिक और पत्नी की हत्या, सोते समय मारी गोली, बेटे पर शक

0
346
Hotel Owner and Wife Murdered
Hotel Owner and Wife Murdered

संजीव कौशिक, Rohtak News:
रोहतक की जनता कालोनी में आज तड़के करीब 4 बजे तारा होटल के मालिक चंद्रभान (60) और उसकी पत्नी निशा (55) की सिर में गोली मारकर हत्या कर दी। दोनों को सोते समय सिर पर गोली मारी गई।

वारदात के बाद से दंपती का इकलौता बेटा लापता है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में मामला प्रॉपर्टी विवाद से जुड़ा दिखाई दे रहा है। दंपती के बेटे के मिलने के बाद पूरी वारदात पर से खुलासा हो सकेगा। शिवाजी कालोनी थाना प्रभारी इंस्पेक्टर शमशेर सिंह ने बताया कि शनिवार सुबह करीब पौने पांच बजे सूचना मिली कि काठमंडी रोड स्थित तारा होटल के मालिक चंद्रभान और उसकी पत्नी निशा की जनता कालोनी स्थित मकान में गोली मारकर हत्या कर दी गई है। दोनों के शव लहूलुहान हालत में घर के अंदर नीचे वाले कमरे में पड़े हैं।

दोहरे हत्याकांड की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों के सिर से खून बह रहा था। गोली सिर के अंदर कान के पास नजदीक से मारी गई थी। पुलिस ने घर में मौजूद दंपती की पुत्रवधु से पूछताछ की। क्योंकि होटल मालिक का बेटा मौके पर नहीं मिला। पुलिस ने बताया कि बेटे के लापता होने से शक उसी पर जा रहा है। गहराई से पूछताछ करने पर पता लगा है कि तरुण होटल अपने नाम करवाना चाहता था। इस बात को लेकर घर में विवाद चल रहा था।

वहीं, पुलिस ने जांच को आगे बढ़ाते हुए एफएसएल एक्सपर्ट डॉक्टर सरोज दहिया को मौके पर बुलाया। शवों की गहराई से जांच की गई। साथ ही खून से लथपथ कपड़े कब्जे में लिए गए। इसके बाद शव पोस्टर्माटम के लिए पीजीआई के डेड हाउस भेजे गए हैं।

पुलिस बोली- होटल नाम पर कराने का था विवाद

शिवाजी कालोनी के थाना प्रभारी इंस्पेक्टर शमशेर सिंह का कहना है कि प्रांरभिक जांच में पता चला है कि तारा होटल मालिक चंद्रभान का बेटा तरुण चाहता था कि माता-पिता होटल उसके नाम कर दें। ऐसा न होने पर रात को उसने अपने माता-पिता की सिर में गोली मारकर हत्या कर दी है। वारदात के बाद से वह फरार है। केस दर्ज किया गया है। जल्द आरोपी को काबू किया जाएगा।

  • TAGS
  • No tags found for this post.