Rohtak News : गुंडाराज, क्षेत्रवाद कांग्रेस की पहचान : शेखावत

0
149
Hooliganism and regionalism are the hallmarks of Congress rule Shekhawat
  • कांग्रेस शासन में होते थे मात्र घोटालों और आतंकी हमलों के समाचार, भाजपा ने बनाया पाँचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाः शेखावत
  • कांग्रेस करती है देश की उपलब्धियों का अपमान, सर्जिकल और एयर स्ट्राइक के दौरान सेना का भी अपमान कियाः शेखावत
  • प्रदेश की भाजपा सरकार ने किया हरियाणा का सर्वांगीण विकास, बनाया देश का ग्रोथ इंजन : शेखावत

(Rohtak News) रोहतक। केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने रविवार को रोहतक में कांग्रेस पर जमकर प्रहार किए। भारतीय जनता पार्टी के मीडिया सेंटर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए शेखावत ने कहा कि कांग्रेस राज में हरियाणा की पहचान गुंडाराज के रूप में होती थी और मात्र कुछ ही जिलों का विकास होता था। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने भर्ती रोको गैंग बनाकर युवाओं की भर्तियों में अड़चने पैदा की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस कभी नहीं चाहती कि युवाओं को बिना खर्ची और बिना पर्ची के नौकरी मिल सके।

श्री शेखावत ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने पिछले 10 वर्षों में हरियाणा में सबका साथ, सबका विकास, सबका प्रयास और सब का विश्वास के मंत्र से हरियाणा को सर्वांगीण नॉनस्टॉप विकास करने वाला प्रदेश बनाया है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वर्ष 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राष्ट्रीय राजनीति में पदार्पण के साथ देश में विकासवादी राजनीति की एक नई लहर चली, जिसके अंतर्गत विकास और गरीब कल्याण को केंद्र बिंदु मानते हुए सामान्य मानव के सशक्तिकरण के माध्यम से राष्ट्र के सशक्तिकरण का संकल्प पूर्ण करना ही सरकार का ध्येय था। सरकार की गरीब कल्याण से संबंधित योजनाओं की सहायता से 30 करोड लोग देश में गरीबी रेखा से बाहर निकलकर मध्यमवर्गीय परिवारों की तरह जीने का सौभाग्य प्राप्त कर सके।

केन्द्रीय मंत्री शेखावत ने कहा कि प्रधानमंत्री ने जब योजनाओं के क्रियान्वन के लिए विभिन्न प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों से   भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने इन व्यवस्थाओं को बदलकर भारत को सबसे तेजी से विकसित होने वाली अर्थव्यवस्था बनाया, और आज देश की गिनती पांच सबसे ताकतवर अर्थव्यवस्थाओं में होती है।

उन्होंने कहा कि भारत में नए गवर्निंग मॉडल के साथ गरीब कल्याण की योजनाओं को धरती पर उतारा और स्वच्छ एवं स्वस्थ प्रशासन सुनिश्चित किया गया। आज डेढ़ लाख किलोमीटर से ज्यादा सड़के बनने, डेढ़ सौ से अधिक बंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों, व 108 से अधिक नए जलमार्गों के निर्माण के साथ-साथ धरती से लेकर चांद और मंगल ग्रह तक भारत की ख्याति के समाचार चलते हैं केन्द्रीय मंत्री शेखावत ने कहा कि आजादी के बाद से लंबित अनेक मामलों का समाधान भारतीय जनता पार्टी की सरकार में हुआ। धारा 370 हटाई गई और मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम का मंदिर बनाया गया, हालांकि कांग्रेस ने इस पर भी काफी हल्की टिप्पणियां  इतना ही नहीं कांग्रेस ने राम मंदिर के उद्घाटन समारोह के समय भी विवादित बयान दिए।

जो देश में रहने वाले हर जाति और धर्म के व्यक्ति के लिए उत्सव का विषय था उसे नाच गाने का कार्यक्रम कहकर कांग्रेस ने अपनी मानसिकता का परिचय दिया।

कांग्रेस राज में घोटालों से परेशान हरियाणा को भाजपा ने बनाया देश का ग्रोथ इंजन

2014 से पहले कांग्रेस के शासन के समय हरियाणा और देश में क्या हालात थे वह किसी से छुपा नहीं है। पंचकूला से लेकर मानेसर तक जमीनों के घोटाले की, वहीं हरियाणा देश का ग्रोथ इंजन बन चुका है।

योग्यता के आधार पर युवाओं को नौकरी नहीं देना चाहती कांग्रेस की भर्ती रोको गैंग

शेखावत ने कहा कि भाजपा की सरकार बिना खर्ची-पर्ची के रोजगार देने के लिए प्रतिबद्ध है। कांग्रेस शासन के अंतर्गत या तो खर्ची-पर्ची की व्यवस्था चलती थी या फिर भाई-भतीजावाद होता था। कांग्रेस ने भर्ती रोको गैंग बनाकर न्यायालय के माध्यम से विभिन्न भर्तियों को रोकने का प्रयास किया, कांग्रेस के लोग कभी नहीं चाहते कि बिना किसी खर्ची-पर्ची के योग्यता के आधार पर हरियाणा के युवाओं को नौकरी मिल सके। कांग्रेस ने सत्ता में रहकर और सत्ता से निकलने के बाद यही किया और अब कांग्रेस एक बार फिर से सत्ता में आकर हरियाणा ।

देश की उपलब्धियों का अपमान करती है कांग्रेस

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि देश जिन बातों पर गर्व करता है, कांग्रेस उन बातों पर आलोचना और बेवजह विवाद करती है। सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक के समय भी जब देश के 140 करोड़ लोग गर्व की अनुभूति कर रहे थे, उसे समय भी कांग्रेस ने आशंका के बादल खड़े कर सेना का अपमान किया था। कोरोना के समय भारत ने पहली बार अपना स्वदेशी टीका ।

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : हम बंटे तो कटे थे, हम बंटे न होते तो भारत देश कभी गुलाम नहीं होता : योगी आदित्यनाथ