Rohtak News : हुड्डा 10 साल मुख्यमंत्री रहे, बत्तरा विधायक रहे लेकिन काम बीजेपी ने कराया: मनीष ग्रोवर

0
198
Hooda was Chief Minister for 10 years, Batra was MLA but BJP got the work done: Manish Grover

(Rohtak News) रोहतक। महावीर कॉलोनी में राहड़ तालाब पर करीब 25 करोड रुपए की लागत से निर्माणाधीन जल भराव परियोजना को जल्द ही लोगों को समर्पित कर दिया जाएगा। महावीर कॉलोनी में जल भराव परियोजना का निरीक्षण करने पहुंचे पूर्व सहकारिता मंत्री मनीष कुमार ग्रोवर ने अधिकारियों को कहा कि इसे जल्द से जल्द पूरा किया जाए। भूपेंद्र सिंह हुड्डा 10 साल मुख्यमंत्री रहे और भारत भूषण बत्तरा विधायक रहे, लेकिन इस इलाके के हजारों लोगों की तकलीफ को दूर नहीं कर पाए। राज्य की भाजपा सरकार ने इस परियोजनाओं को मंजूर करके उन्हें ऐतिहासिक सौगात देने का काम किया है।

स्थानीय निवसियों से बातचीत करते हुए पूर्व मंत्री ने कहा कि इसकी क्षमता 50 लाख लीटर पानी की रहेगी। इसके निर्माण के बाद करीब आधा दर्जन कॉलोनी के हजारों लोगों को जल भराव से मुक्ति मिलेगी। उन्होंने मौके पर पहुंचे महावीर कॉलोनी के लोगों की समस्याओं को सुना।

सीवर और निर्माणाधीन पाइपलाइन के बारे में फीडबैक लिया। मौके पर मौजूद लोगों ने उनके समक्ष जो भी समस्याएं बताई, उन्होंने अधिकारियों को कहा कि लोगों की हर समस्या का समाधान साथ ही होना चाहिए। पत्रकारों से बातचीत करते हुए पूर्व मंत्री ने कहा कि कांग्रेस के नेताओं ने रोहतक के लोगों को हमेशा गुमराह करने का काम किया है। हाउसिंग बोर्ड इलाके के जल भराव के निकासी का प्रोजेक्ट चालू हो चुका है।

महावीर कॉलोनी वेलफेयर सोसाइटी के प्रधान नरेंद्र भारद्वाज ने कहा कि पूर्व मंत्री ग्रोवर के समक्ष इस समस्या को रखा था और उन्होंने मंगलवार शाम 5 बजे आने के लिए कहा था। पूर्व मंत्री ग्रोवर ने हर गली की समस्या को अधिकारियों के समक्ष रखा है। उम्मीद है, जल्द ही निपटारा किया जाएगा। इस मौके पर पब्लिक हेल्थ डिपार्टमेंट और नगर निगम के अधिकारी मौजूद रहे।