मूसेवाला हत्याकांड: हरियाणवी युवाओं पर खाप चिंतित, महापंचायत जल्द

0
400
Haryanvi Youth Worried after Sidhu Moosewala's Murder
Haryanvi Youth Worried after Sidhu Moosewala's Murder

संजीव कौशिक, Rohtak News:
पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद से ही हरियाणा की खाप पंचायतों की चिंता बढ़ गई है। ये पंचायतें तभी से तनाव में देखने को मिल रहा हैं। पंचायतों की चिंता का कारण मूसेवाला की हत्या नहीं बल्कि इस हत्याकांड में हरियाणवी युवाओं की संलिप्तता है।

साजिश में अधिकतर युवा हरियाणा के

इस हत्याकांड को अंजाम देने और साजिश रचने वाले जितने भी आरोपी पकड़े गए हैं, उनमें से ज्यादातर हरियाणा से ही हैं। हरियाणा का युवा किस दिशा में जा रहा है। इस पर खाप पंचायतें जल्द ही एक प्रदेश स्तरीय महापंचायत बुलाने जा रही हैं। इसमें प्रदेशभर से विभिन्न खापों के प्रतिनिधि शिरकत करेंगे। इस पंचायत का उद्देश्य युवाओं को अपराध की दिशा में जाने से रोकना है। खाप-84 के प्रधान हरदीप अहलावत ने बताया कि जिस तरह से हमारा युवा अपराध की दलदल में फंस रहा है। वह चिंता का विषय है। सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस में भी संलिप्त ज्यादातर युवा हमारे प्रदेश के ही हैं।

भटके युवाओं को समझाने में खाप पंचायतें करेंगी पहल

युवाओं को भटकने से रोकने के लिए खाप पंचायतें पहल करेंगी। इसके लिए गांव के सम्मानित लोगों की ड्यूटी लगाई जाएगी, जिससे कि जो युवा अपराधी प्रवृत्ति के हैं, उन पर नजर रखी जा सके। उनकी काउंसलिंग की जाएगी। उन्होंने कहा कि आधुनिकता और बेरोजगारी एक मुख्य कारण है, जिसकी वजह से युवा अपराध की तरफ जा रहे हैं। खाप पंचायतें इसको लेकर बेहद चिंतित हैं और फिलहाल मंथन किया जा रहा है कि कैसे इस पर रोक लगाई जा सके और किस-किस का सहयोग लिया जाए। जल्द ही पूरे प्रदेश की एक बड़ी मीटिंग बुलाई जाएगी, जिसमें इन सभी विषयों पर निर्णय लिया जाएगा।

मानसा में गोली मारकर की थी हत्या

गौरतलब हैं कि पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की पंजाब के मानसा गांव में गोली मारकर उस दौरान हत्या कर दी गई थी जब वे अपनी गाड़ी में जा रहे थे। इस दौरान दूसरी गाड़ी से आए बदमाशों ने उनकी गाड़ी को रोक कर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई थीं जिसके चलते उनकी मौके पर ही मौत हो गई थी। इस संबंध में पुलिस ने लगातार कार्रवाई कर दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और हिमाचल से गिरफ्तारियां की हैं।

ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद

ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन