• ऑल इंडिया जम्प रोप डेमोंसट्रेशन में दूसरा स्थान हासिल किया और सब जूनियर कैटेगरी में तीसरा स्थान प्राप्त किया।
  • इंटरनेशनल डबल टच रिकॉर्ड में भी हरियाणा के 13 खिलाड़ियों ने हिस्सा
  • राष्ट्रीय चैंपियनशिप से लौटी हरियाणा की टीम का स्वागत जंप रोप संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ दीपक भारद्वाज व अन्य ने किया
आज समाज डिजिटल, Rohtak News: हरियाणा जंप रोप टीम का हुआ जोरदार स्वागत दिनांक आज रोहतक रेलवे स्टेशन पर 3 जुलाई 2022 को हरियाणा जंप रोप संघ की टीम में चयनित 22 लड़कियां 20 लड़कों को जीत कर आए खिलाड़ियों का ढोल नगाड़े फूल मालाओं के साथ स्वागत किया।

हरियाणा को ऑल इंडिया में जम्प रोप डेमोंसट्रेशन में दूसरा स्थान हासिल

हरियाणा जंप रोप संघ के महासचिव वीर सिंह आर्य ने बताया कि कर्नाटका हॉस्पेट शहर में आयोजित सब जूनियर राष्ट्रीय जम्प रोप प्रतियोगिता व फेडरेशन कप प्रतियोगिता संपन्न हुई। जिसमें हरियाणा की टीम में ने 22 लड़कियां वह 20 लड़कों ने अपना दमखम दिखाते हुए 15 स्वर्ण 18 रजत पदक व 12 कांस्य पदक जीतकर हरियाणा को ऑल इंडिया में जम्प रोप डेमोंसट्रेशन में दूसरा स्थान हासिल किया और सब जूनियर कैटेगरी में तीसरा स्थान प्राप्त करके हरियाणा के खिलाड़ियों ने हरियाणा प्रांत का नाम रोशन किया।

हरियाणा जम्प रोप में हिस्सा लिया

हरियाणा जम्प रोप के साथ टीम कोच सुमन राठी व मैनेजर ज्योति शर्मा की दिशा निर्देश में टीम रवाना हुई और रेफरी की भूमिका निभाने वाले ज्योति धनखड़, नीरज राणा, विकास किराड़ आदि टीम के साथ आए उनका जोरदार स्वागत किया गया इस टीम में अंबाला, सोनीपत, झज्जर, फतेहाबाद और रोहतक के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।

इंटरनेशनल वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम किया

वीर सिंह आर्य ने बताया कि साथ ही साथ इंटरनेशनल डबल टच रिकॉर्ड भी बनाया जिसमें हरियाणा की 13 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया और इंटरनेशनल वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम किया बनाकर कीर्ति नया कीर्तिमान दर्ज किया जिसमें विकास राजपूत, अंकुश बिलारा,हेमंत,साहिल सैनी, दिव्या सैनी, हिमांशु,साक्षी रोहिल्ला, हर्षिता, प्रियंका, खुशी, साक्षी तेहलान, मीशा आदि ने इसमें हिस्सा लिया और अपना नाम दर्ज कराकर हरियाणा प्रांत का नाम रोशन किया।

खिलाड़ियों के स्वागत

Haryana Team Won Medals

खिलाड़ियों का स्वागत एवं अभिनंदन करने के लिए हरियाणा जंप रोप संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ दीपक भारद्वाज एडवोकेट ने बच्चों को आशीर्वाद दिया, रोहतक जंप रोप संघ के उपाध्यक्ष आजाद बुधवार, स्वामी आत्मानंद आश्रम रोहतक अध्यक्ष ओमप्रकाश निननिया, ग्राम पंचायत बनियानी सरपंच  बंसी लाल, अठगामा प्रधान नरेश खुंडिया, जन कल्याण समिति के प्रधान राजेश सैनी, राजवीर बनियानी, हरियाणा डांस ऑर्गनाइजेशन तकनीक निदेशक अमित सारथी, रेलवे विभाग से ईश्वर भारतीय और साथ ही खिलाड़ियों के अभिभावक व स्कूल्स के इंचार्ज एवं प्रतिनिधि भी इस अवसर पर इस मौके पर उपस्थित रहे।