सरकार की चिराग योजना मौलिक अधिकारों का हनन: लवली

0
291
Government's Chirag Scheme a Violation of Fundamental Rights: Lovely
Government's Chirag Scheme a Violation of Fundamental Rights: Lovely

संजीव कौशिक, Rohtak News:
आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता लवलीन टुटेजा लवली ने शनिवार को कहा कि विपक्षी पार्टियां मनोहर लाल सरकार से समझौता करके पीछे से सहयोग कर रही है। हरियाणा की जनता के मौलिक अधिकारों का हनन कर रही सरकार परंतु कोई विपक्षी दल बोलने को तैयार नहीं।

स्कूलों को बंद करने की कोशिश

प्रदेश प्रवक्ता ने कहा मनोहर सरकार की शिक्षा विभाग चिराग योजना लाई है। इसके अंतर्गत सरकार स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों से 500 रुपये प्रति माह फीस ली जाएगी। पहले ही हरियाणा के सरकारी स्कूलों में पढ़ने के हालात नहीं उसके बाद फीस थोपकर सरकार ने स्कूलों को बंद करने की अपनी मंशा को जाहिर कर दिया। दूसरी तरफ प्राइवेट स्कूल में पढ़ने पर सरकार 1100 रुपये स्कूल फीस देगी। इससे प्राइवेट स्कूलों को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि शिक्षा नीति तहस-नहस हो जाएगी, जिस प्रकार सिलेंडर की सब्सिडी बंद कर दी, वैसे ही कुछ समय बाद यह फीस भी बंद कर देगी।

स्कूल बंद तो अध्यापक बेरोजगार

लवली ने कहा सरकार ने एक तीर से दो निशाने किए एक तरफ स्कूलों को बंद करके बेशकीमती जमीन किसके हवाले करेगी। दूसरी तरफ सरकारी विभाग मे कार्यरत अध्यापकों के रोजगार खत्म हो जाएंगे। यह योजना हरियाणा के लिए काला अध्याय साबित होगी शिक्षक व विधार्थियों के भविष्य को खत्म किया जा रहा है। इस मौके पर उर्मिला रहीस,पंकज शर्मा, कृष्ण हुड्डा,विजय टाईगर, मनीषा सुहाग,विजय अग्रवाल, भूषण वधवा, प्रवेश सहगल,पारस मल्होत्रा,करण मक्कड़ शीतल सिक्का उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद

  • TAGS
  • No tags found for this post.