गोल्ड जीतकर लौटी लक्षू व कोच दीपक धनखड़ का मकड़ौली में स्वागत

0
360
Gold Medal Lakshu and coach Deepak Dhankhar
Gold Medal Lakshu and coach Deepak Dhankhar

आज समाज डिजिटल, Rohtak News: कर्नाटक में आयोजित नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर लौटी मकड़ौली की बेटी लक्षू और उनके कोच दीपक धनखड़ का गांव में पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया।

मान-सम्मान से किया स्वागत 

Gold Medal Lakshu and coach Deepak Dhankhar
Gold Medal Lakshu and coach Deepak Dhankhar

गांव के बाहर से ही उनका स्वागत शुरू हो गया। फूल मालाओं से मान-सम्मान करने के बाद गाड़ी में बैठाकर उन्हें गांव में लाया गया। बुजुर्ग राममेहर ने उन्हें पगड़ी पहनाकर सम्मानित। वहीं, नोटों की मालाएं पहनाकर भी हौसला बढ़ाया गया। सरपंच सुमित कुमार ने कहा कि मकड़ौली खिलाड़ियों की धरती है।

गोल्ड मेडल जीतकर किया साबित 

अजय की बेटी लक्षू ने गोल्ड मेडल जीतकर यह साबित कर दिया है। उन्होंने विश्वास दिलाया कि गांव में खिलाड़ियों को हर सम्भव मदद की जाएगी। उन्होंने ग्रामीणों से भी आह्वान किया कि वे भी अपनी बेटियों के सपनों को उड़ान दें। यदि हम उनकी प्रतिभा निखारने में मदद करेंगे तो वे देश के लिए हर क्षेत्र में सोना लाएंगी।

ये भी पढ़ें : आय से अधिक संपत्ति मामले में चौटाला दोषी करार, 26 को सजा पर होगी बहस

ये भी पढ़ें : टीजीटी-पीजीटी के 5500 पदों पर भर्ती जल्द: मनोहर लाल