संजीव कौशिक, Rohtak News : रोहतक पुलिस ने पुलिस अधीक्षक श्री उदय सिंह मीना के दिशा-निर्देशो के तहत कार्यवाही करते हुए सोलर प्लेट चोरी करने वाले गिरोह का खुलासा किया है। गिरोह में शामिल नाबालिग युवक सहित 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। आरोपियों द्वारा वारदात में प्रयुक्त पिक-अप डाला को भी जब्त किया गया है। आरोपियों से 163 सोलर प्लेट बरामद हुई है जिनकी कीमत करीब 16 लाख रुपये है। मामले की गहनता से जांच की जा रही है। आरोपियों से अन्य वारदातों बारे भी खुलासा होने की उम्मीद है।
ये भी पढ़ें : हकेवि में रंग व रेखाओं का हुआ मिलन
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महम हेमेन्द्र कुमार मीना ने बताया कि थाना लाखनमाजरा की टीम ने सूचना के आधार पर कार्यावाही करते हुए सोलर प्लेट चोरी करने वाले नाबालिग युवक सहित तीन आरोपियो को दिनांक 19/20 मई की रात को पिक-अप डाला सहित गिरफ्तार किया गया था। आरोपी अमित, रोहित उर्फ जैम्बो को पुलिस रिमांड पर हासिल कर गहनता से पुछताछ की गई। नाबालिग युवक को पुलिस अभिरक्षा में लेकर बाल न्याय बोर्ड के समक्ष पेश कर बाल सुधार गृह भेजा गया। दौराने जांच सामने आया कि आरोपियो को पुराना आपराधिक रिकार्ड रहा है। आरोपी अपने अन्य साथियो के साथ मिलकर महम, लाखनमाजरा, जींद, जुलाना, भिवानी व अन्य जगहो पर सोलर प्लेट चोरी करने की वारदातो को अंजाम दे चुके है। आरोपी रात के समय पिकअप-डाला मे सवार होकर खेतों में ट्यूबल पर लगी सोलर प्लेट, खेतों में बने मकानो पर लगी सोलर प्लेट व मोबाईल फोन टावरों पर लगी सोलर प्लेटों को चोरी करने की वारदातों को अंजाम देते थे। आरोपी दिन के समय रेकी करते थे तथा रात के समय चोरी की वारदात को अंजाम देकर चोरीशुदा सोलर प्लेटो को गाडी मे डालकर मौके से फरार हो जाते थे। आरोपियों से सोलर प्लेट चोरी की करीब 15 वारदातों का खुलासा हुआ है। आरोपियो ने महम, लाखनमाजरा, जुलाना, जींद व भिवानी के एरिया में सोलर प्लेट चोरी की वारदातों को अंजाम दिया हुआ है।
दिनांक 19/20 मई की रात को स.उप.नि पवन कुमार के नेतृत्व मे पुलिस टीम ने सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए लाखनमाजरा से महम रोड़ पर भिवानी माईनर पुल पिकअपडाला सवार तीनो युवको को काबू किया। युवको की पहचान अमित पुत्र धर्मबीर, रोहित उर्फ जैम्बो पुत्र जयभगवान निवासीगण लाखनमाजरा के रुप मे हुई। पिकअप गाडी न. एच.आर 46 डी. 9230 को चैक करने पर गाडी के अंदर दस सोलर प्लेट बरामद हुई। सोलर प्लेट के बारे मे पूछताछ करने पर युवको ने सोलर प्लेटो चोरीशुदा बताई। युवको के खिलाफ थाना लाखनमाजरा मे धारा 379/411/34 भा.द.स के तहत अभियोग संख्या 131/2022 अंकित कर गिरफ्तार किये गये। वारदात में शामिल रहे नाबालिग युवक को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया। पुलिस टीम द्वारा निरंतर छापेमारी करते हुए गिरोह में शामिल आरोपियो को गिरफ़्तार किया गया। आरोपियो से गहनता से पूछताछ की जा रही है। आरोपियो से अन्य वारदातों के खुलासा होने की उम्मीद है।
1. अमित पुत्र धर्मबीर निवासी लाखनमाजरा (गिरफ़्तारी दिनांक 19/20 मई 2022)
2. रोहित उर्फ जैम्बो पुत्र जयभगवान निवासी लाखनमाजरा (गिरफ़्तारी दिनांक 19/20 मई 2022)
3. नाबालिग युवक
4. मुकेश पुत्र होशियार सिंह निवासी लाखनमाजरा (गिरफ़्तारी दिनांक 22.05.2022)
5.सुनील उर्फ़ सोनू उर्फ़ टूंडा पुत्र सुरेश निवासी लाखनमाजरा (गिरफ़्तारी दिनांक 29.05.2022)
6.गुरमीत पुत्र रमेश निवासी लाखनमाजरा (गिरफ़्तारी दिनांक 29.05.2022)
7.सोमबीर पुत्र राजसिंह निवासी लाखनमाजरा (गिरफ़्तारी दिनांक 01.06.2022)
8.राहुल पुत्र रमेश निवासी लाखनमाजरा (गिरफ़्तारी दिनांक 01.06.2022)
अभियोग संख्या 131 दिनांक 20.05.2022 धारा 379/411/34 भा.द.स. थाना लाखनमाजरा
ये भी पढ़ें : पहला वीरवार रहा सबसे होट, लू के थपेड़े चलते रहे दिन भर
ये भी पढ़ें : प्रतिबंधित मादक पदार्थों सहित 38 व अवैध शराब सहित 133 आरोपी किए गिरफ्तार
ये भी पढ़ें : आरपीएस स्कूल में मैनेज योअर स्ट्रेस बाय मैनेजमेंट योयर इमोशंस विषय पर सेमिनार का आयोजन
Chandigarh News: बाल विकास परियोजना अधिकारी डेराबस्सी ने पहली लोहड़ी के अवसर पर नवजात लड़कियों…
Chandigarh News: नगर परिषद की सेनेटरी विभाग की टीम द्वारा शुक्रवार को लोहगढ़ व बलटाना…
Chandigarh News: शहर में जगह-जगह लोगों द्वारा अवैध कब्जे किए हुएदेखे जा सकते हैं। जगह-जगह…
Chandigarh News: भबात क्षेत्र में पड़ती मन्नत इंकलेव 2 में लोगों की मांग पर नगर…
Chandigarh News: विधायक कुलजीत सिंह रंधावा ने वार्ड नंबर 17 विश्रांति एक्सटेंशन गाजीपुर रोड के…
Chandigarh News: उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा दीन दयाल उपाध्याय अंत्योदय…