आज समाज डिजिटल, Rohtak News: आज ‘बेरोजगारी के खिलाफ मोर्चा’ की ओर से प्रचार अभियान चलाया गया। पावर हाउस चौक पर विभिन्न कोचिंग सेंटरो व नेकीराम, जाट कॉलेज में जाने वाले सभी छात्रों युवाओं से 25 जून को मानसरोवर पार्क में बेरोजगारी के खिलाफ होने जा रहे विशाल आक्रोश प्रदर्शन में शामिल होने की अपील की।

बेरोजगारी में हरियाणा अव्वल

मोर्चा के रोहतक जिला संयोजक हरीश कुमार ने बताया कि बेरोजगारी में हरियाणा अव्वल है। लाखों रुपए कोचिंग सेंटरों में खर्च करने के बाद भी युवाओं के लिए रोजगार नहीं है। बहुत सारी भर्तियां रद्द की जा चुकी है। मोदी सरकार फौज की भर्ती ठेके पर करेगी, वह भी सिर्फ 4 साल के लिए। ऐसा करके सरकार ने हरियाणा के युवाओं के अरमानों पर पानी फेर दिया है।

पढ़े-लिखे बेरोजगारों की एक बड़ी संख्या

Front Against Unemployment

पढ़े-लिखे बेरोजगारों की एक बड़ी संख्या को सक्षम योजना के तहत उलझा कर उन्हें धोखा दिया जा रहा है। स्थाई रोजगार समाप्त किए जा रहे हैं। सरकारी महकमों को बेचकर स्थाई रोजगार समाप्त किए जा रहे हैं। एचटेट व सीटेत पास भी मारे-मारे फिर रहे हैं। सरकार को उनकी रत्ती भर भी फिक्र नहीं है। युवा डिप्रेशन का शिकार हो रहे हैं। युवाओं को नशाखोरी, धर्मांधता में फंसाने, गुमराह व भटकाने की चालें चली जा रही है। इसलिए ‘बेरोजगारी के खिलाफ मोर्चा’ युवाओं की एक उम्मीद बनकर उभर रहा है।

25 जून को सरकार के खिलाफ प्रदर्शन

Front Against Unemployment

बेरोजगार युवाओं को लामबंद किया जा रहा है। 25 जून को हजारों की संख्या में पहुंच कर सरकार के खिलाफ आक्रोश प्रदर्शन करेंगे। अगर सरकार जल्द नौकरी के मसलों को नहीं सुलझाती है तो बेरोजगार युवा सरकार के सामने एक बड़ी चुनौती बनकर खड़े हो जाएंगे। इस अभियान में उमेश, आकाश, मनीषा आदि शामिल हुए।