बेरोजगारी में हरियाणा अव्वल
पढ़े-लिखे बेरोजगारों की एक बड़ी संख्या
पढ़े-लिखे बेरोजगारों की एक बड़ी संख्या को सक्षम योजना के तहत उलझा कर उन्हें धोखा दिया जा रहा है। स्थाई रोजगार समाप्त किए जा रहे हैं। सरकारी महकमों को बेचकर स्थाई रोजगार समाप्त किए जा रहे हैं। एचटेट व सीटेत पास भी मारे-मारे फिर रहे हैं। सरकार को उनकी रत्ती भर भी फिक्र नहीं है। युवा डिप्रेशन का शिकार हो रहे हैं। युवाओं को नशाखोरी, धर्मांधता में फंसाने, गुमराह व भटकाने की चालें चली जा रही है। इसलिए ‘बेरोजगारी के खिलाफ मोर्चा’ युवाओं की एक उम्मीद बनकर उभर रहा है।
25 जून को सरकार के खिलाफ प्रदर्शन
बेरोजगार युवाओं को लामबंद किया जा रहा है। 25 जून को हजारों की संख्या में पहुंच कर सरकार के खिलाफ आक्रोश प्रदर्शन करेंगे। अगर सरकार जल्द नौकरी के मसलों को नहीं सुलझाती है तो बेरोजगार युवा सरकार के सामने एक बड़ी चुनौती बनकर खड़े हो जाएंगे। इस अभियान में उमेश, आकाश, मनीषा आदि शामिल हुए।
ये भी पढ़ें : टीजीटी-पीजीटी के 5500 पदों पर भर्ती जल्द: मनोहर लाल