महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में 18 फ्लैट्स आवासीय परिसर का शिलान्यास

0
278
Foundation Stone of 18 Flats Residential Complex Laid
Foundation Stone of 18 Flats Residential Complex Laid
आज समाज डिजिटल, Rohtak News: हरियाणा के शिक्षा, पर्यटन व वन मंत्री कंवर पाल ने आज महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में 18 फ्लैट्स आवासीय परिसर का शिलान्यास किया तथा पौधारोपण किया।

टाइप टू फ्लैट्स परिसर का शिलान्यास

हरियाणा के पूर्व सहकारिता मंत्री मनीष ग्रोवर, एमडीयू कुलपति प्रो. राजबीर सिंह की गरिमामयी उपस्थिति में शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने 4 करोड़ 50 लाख रुपए अनुमानित लागत से बनने वाले टाइप टू फ्लैट्स परिसर का शिलान्यास किया गया। कुलपति प्रो. राजबीर सिंह तथा अधिशासी अभियंता जे.एस. दहिया ने इस प्रोजेक्ट बारे जानकारी दी।
शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने अवसर पर अमलतास का पौधा भी लगाया।

इस अवसर पर पौधारोपण किया

पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर, कुलपति प्रो. राजबीर सिंह, कुलसचिव प्रो. गुलशन लाल तनेजा, डीन एकेडमिक अफेयर्स प्रो. नवरतन शर्मा, डीन कॉलेज डेवलपमेंट काउंसिल प्रो. ए.एस. मान ने भी इस अवसर पर पौधारोपण किया। हरियाणा के प्रधान मुख्य वन संरक्षक डा. जगदीश चंद्र तथा उप वन संरक्षक रोहतक मंडल रेणुबाला ने भी पौधारोपण किया।

इस अवसर पर उपस्थित

बॉटनी विभाग की अध्यक्षा प्रो. विनीता हुड्डा ने इस अवसर पर एमडीयू के पौधारोपण अभियान की जानकारी दी। इस अवसर पर डीन फार्मास्यूटिकल साइंसेज प्रो. संजू नंदा, निदेशक जनसंपर्क सुनित मुखर्जी, युनिवर्सिटी आउटरीच समन्वयक डा. सुरेंद्र सिंह यादव, पीआरओ पंकज नैन, एमडीयू गैर शिक्षक कर्मचारी संघ के प्रधान कुलवंत मलिक, महासचिव सुरेश कौशिक, कोषाध्यक्ष अजमेर सिंह, एसडीओ बागवानी बलजीत सिंह, अधीक्षक खैराती लाल, विवि कर्मी आदि उपस्थित रहे।
  • TAGS
  • No tags found for this post.