हरियाणा

Rohtak News : फ्लाईंग स्कैवड व स्टेटिक सर्विलेंस टीमें सतर्कता के साथ करें कार्य : उपायुक्त

  • सी-विजिल पर प्राप्त आदर्श आचार संहिता उल्लंघन की शिकायतों का निर्धारित अवधि में करें निपटारा
  • पुलिस अधीक्षक हिमांशु गर्ग व पुलिस पर्यवेक्षक प्रियंका मिश्रा भी रहे मौजूद

(Rohtak News) रोहतक। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार ने कहा कि चुनाव प्रक्रिया के दौरान फ्लाईंग स्कैवड व स्टेटिक सर्विलेंस टीमों की महत्वपूर्ण भूमिका है। यह टीमें आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन से संबंधित शिकायतों के निपटारे व महत्वपूर्ण भूमिका अदा करती है। सभी टीमें सी-विजिल पर प्राप्त शिकायतों का निर्धारित अवधि 100 मिनट में निपटारा सुनिश्चित करें। स्टेटिक सर्विलेंस टीमें नाका लगाकर अनाधिकृत शराब, धन व नशीले पदार्थों की आवाजाही की निगरानी करती है।

जिला निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार आज पुलिस अधीक्षक हिमांशु गर्ग एवं पुलिस आब्जर्वर प्रियंका मिश्रा की उपस्थिति में स्थानीय जिला विकास भवन स्थित सभागार में एफएसटी एवं एसएसटी के अधिकारियों को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि चुनाव प्रक्रिया के दौरान जब्त की गई धनराशि को छुड़वाने के लिए संबंधित व्यक्त्ति जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी की अध्यक्षता में गठित समिति के समक्ष आवेदन दे सकते हैं। यह समिति आवेदकों की सुनवाई कर साक्ष्यों के आधार पर निर्णय लेगी। यदि समिति आवेदक द्वारा प्रस्तुत किए गए साक्ष्यों से संतुष्ट होती है तो तुरंत जब्त की गई धनराशि वापिस कर दी जाएगी।

बिना अनुमति प्राप्त किए चुनाव प्रचार में वाहन प्रयोग किया जा रहा है तो उसे जब्त करें

उपायुक्त अजय कुमार ने कहा कि फ्लाईंग स्कैवड टीमें गतिशील रहकर चुनाव रैलियों व जनसभाओं पर निगरानी रखती है तथा एसएसटी एक स्थान पर नाका लगाकर वाहनों की जांच करती हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार में प्रयुक्त किए जा रहे वाहनों की संबंधित टीमें अनुमति चेक करें और यदि बिना अनुमति प्राप्त किए चुनाव प्रचार में वाहन प्रयोग किया जा रहा है तो उसे जब्त करें। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग की हिदायतों अनुसार यदि निजी सम्पति पर चुनाव प्रत्याशी के पक्ष में वोट की अपील से संबंधित चुनाव सामग्री लगाई गई है तो उसके लिए प्रत्याशी की अनुमति होनी चाहिए तथा उसका खर्च भी चुनाव खर्च में शामिल होगा। यदि किसी भवन मालिक द्वारा प्रत्याशी की पूर्व अनुमति के बिना किया जा रहा है तो वह आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन होगा तथा संबंधित व्यक्ति के विरूद्घ एफआईआर भी दर्ज करवाई जा सकती है।

सिविल व पुलिस अधिकारी बेहतर तालमेल से करें कार्य : पुलिस अधीक्षक हिमांशु गर्ग

पुलिस अधीक्षक हिमांशु गर्ग ने कहा कि एसएसटी में सिविल व पुलिस अधिकारियों के अलावा पुलिस बल के जवान तैनात हैं। उन्होंने कहा कि एसएसटी नाका लगाते समय जिग जैग बैरिकेडस अवश्य लगाए तथा यह सुनिश्चित करें कि वाहन चैकिंग के दौरान सडक़ पर जाम की स्थिति न बनें। उन्होंने कहा कि वाहन चैकिंग की वीडियोग्राफी करवाई जाए तथा केवल संदिग्ध वाहनों की चैकिंग की जाए। उन्होंने कहा कि जब्त किए गए सामान के लिए फार्मट बनाया गया है। यह टीमें इसी फार्मट में इन्द्राज करें। जब्त की गई राशि को जिला खजाना कार्यालय में रखवाया जाए। उन्होंने कहा कि रात्रि के समय एसएसटी के सदस्य उचित प्रकाश व्यवस्था करें तथा रिफलेक्टिव जैकेट भी पहनें ताकि रात्रि के समय वाहन चालकों को पुलिस बल की पहचान हो सके। उन्होंने कहा कि इन टीमों के सिविल व पुलिस अधिकारी बेहतर आपसी तालमेल रखें।

प्रत्येक विधानसभा में 6-6 एफएसटी व 3-3 एसएसटी कर रही कार्य : रिटर्निंग अधिकारी आशीष कुमार

रोहतक विधानसभा के रिटर्निंग अधिकारी आशीष कुमार ने कहा कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 6-6 एफएसटी एवं 3-3 एसएसटी गठित की गई हैं। एफएसटी द्वारा निरंतर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के संदर्भ में प्राप्त हुई शिकायतों का निपटारा किया जा रहा है तथा एफएसटी द्वारा सडक़ों पर नाके लगाकर वाहनों की जांच की जा रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि जिला निर्वाचन अधिकारी एवं संबंधित विधानसभा के रिटर्निंग अधिकारी द्वारा प्रचार सामग्री चस्पा करने के लिए निर्धारित किए गए स्थानों से प्रचार सामग्री न हटाई जाए, चाहे इसके संदर्भ में सी-विजिल पर शिकायत प्राप्त हुई हो।

चुनाव के दौरान कोई भी व्यक्ति केवल 50 हजार रुपए तक कैश लेकर चल सकता है यदि इससे अधिक धनराशि किसी व्यक्ति के पास मिलती है तो उसे इस राशि के प्राप्त होने तथा प्रयुक्त करने बारे प्रमाण देने होंगे। यदि दस लाख रुपए से अधिक की धनराशि चैकिंग के दौरान प्राप्त होती है तो आयकर विभाग को सूचित करना होगा।

इस अवसर पर पुलिस पर्यवेक्षक प्रियंका मिश्रा, अतिरिक्त उपायुक्त नरेंद्र कुमार, सहायक आयुक्त अंडर ट्रेनिंग अभिनव सिवाच, महम विधानसभा के रिटर्निंग अधिकारी दलबीर फौगाट, गढ़ी-सांपला-किलोई विधानसभा के रिटर्निंग अधिकारी सुभाष चंद्र जून, रोहतक विधानसभा के रिटर्निंग अधिकारी आशीष कुमार, पुलिस उपाधीक्षक रवि खुंडिया, वीरेंद्र सिंह, संदीप एवं रजनीश के अलावा चुनाव तहसीलदार हनुमानदास एवं एफएसटी व एसएसटी टीमों के अधिकारी मौजूद रहे।

 

ये भी पढ़ें : Mahendragarh News : भाजपा प्रत्याशी कंवर सिंह ने किया डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान

 

Rohit kalra

Recent Posts

Chandigarh News : पंजाब के राज्यपाल ने प्रमुख खेल पर चर्चा करने के लिए केंद्रीय खेल मंत्री से की मुलाकात।

(Chandigarh News) चंडीगढ़। पंजाब के राज्यपाल और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद…

6 hours ago

Chandigarh News : श्री हनुमंत धाम में अयोध्या में भगवान राम की वार्षिक प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में तीन दिवसीय समारोह शुरू

(Chandigarh News) चंडीगढ़ । सोमवार को श्री हनुमंत धाम, सेक्टर 40-बी में महिला सुंदरकांड सभा…

6 hours ago

Chandigarh News : स्वस्तिक विहार में बारिश के पानी की निकासी का पाइप डालने का काम शुरू

कॉलोनी में बने होटल तथा ट्रांसपोर्टर द्वारा सड़क पर खड़ी की गई गाड़ियां नहीं हटाई…

6 hours ago

Chandigarh News : शिवसेना हिंद की विशेष बैठक का आयोजन ढकोली में किया गया

बैठक की अध्यक्षता शिवसेना हिंद के राष्ट्रीय महासचिव दीपांशु सूद ने की (Chandigarh News) मेजर…

6 hours ago

Rewari News : सडक़ हादसों से बचने के लिए यातायात नियमों का पालन जरुरी

टै्रफिक पुलिस ने रोडवेज के प्रशिक्षु चालकों को दी यातायात नियमों की जानकारी (Rewari News)…

6 hours ago