भारत बंद के चलते आज रोहतक स्टेशन पर आने वाली रद्द रहेंगी पांच ट्रेन

0
383
Five Trains will be Canceled Today due to Bharat Bandh
Five Trains will be Canceled Today due to Bharat Bandh

संजीव कौशिक, Rohtak News:
अग्निपथ योजना के विरोध में प्रदर्शन कर रहे युवाओं ने सोमवार को भारत बंद का एलान किया हुआ है। देश के विभिन्न हिस्सों में आक्रोशित युवा हिंसक प्रदर्शन कर रहे हैं। इसलिए रेलवे प्रबंधन ने यात्रियों व ट्रेनों की सुरक्षा के लिए सोमवार को कुछ ट्रेनों को न चलाने का फैसला लिया है। इस दौरान रोहतक स्टेशन पर आने वाली पांच ट्रेन रद्द की गई हैं।

य़े ट्रेन रद्द की गई हैं

ट्रेन नं 04462 रोहतक-दिल्ली डेमू, 04454 रोहतक-नई दिल्ली, 04090 हिसार-दिल्ली, 04432 जाखल-दिल्ली, 04424 जींद-दिल्ली ट्रेन रद्द की गई हैं।

रोडवेज जीएम दलबीर सिंह फौगाट ने बताया कि भारत बंद के कारण बसों का संचालन बंद नहीं होगा। जिन रूटों पर जाम लगने या किसी अन्य गतिविधि की सूचना होगी वहां यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर बसों को रूट डायवर्ट कर चलाया जाएगा

ये भी पढ़ें : टीजीटी-पीजीटी के 5500 पदों पर भर्ती जल्द: मनोहर लाल