संजीव कौशिक, Rohtak News:
रोहतक के पुराना सीआईए चौक पर अभिषेक की हत्या मामले में परिवार वालों ने चौक पर ही शव रखकर जाम लगा दिया। परिवार वालों का कहना है कि आरोपियों को गिरफ्तार करके जल्द से जल्द फांसी दी जाए, जिससे कि अभिषेक को न्याय मिले।
डीएसपी और एसडीएम के आश्वासन पर माने
जाम की सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और परिवार वालों को समझाने में जुट गया, लेकिन परिवार वाले अपनी मांगों पर अड़े रहे। हत्या के बाद से परिवार वालों में गुस्सा है। परिजनों के साथ ही आसपास के लोग भी बाबरा मोहल्ला के पुराना सीआईए चौक पर जाम लगाने के लिए पहुंचे।
जहां पर अभिषेक का शव रखकर जाम लगाया गया, वह घटनास्थल से चंद कदम ही दूर था। चौक पर ही शव के पास ही मृतक की पत्नी, मां, भाई व बेटा भी विलाप करके न्याय की गुहार लगा रहे थे। वहां से गुजरने वाले सभी की परिवार के प्रति सहानुभूति दिखी। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीएम राकेश सैनी व डीएसपी विनोद कुमार भी मौके पर पहुंचे। एसडीएम व डीएसपी के आश्वासन पर जाम खोला और शव को दाह संस्कार किया।
ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद
ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन
ये भी पढ़ें : राहत: रेलवे चलाएगा 205 स्पेशल ट्रेनें, ये है समय और रूट
ये भी पढ़ें : अस्थियां विसर्जन करने गया था परिवार, हादसे में 6 ने प्राण गवाएं
ये भी पढ़ें : ऐसा जिम, जहां सांड करते हैं कसरत