संजीव कौशिक, Rohtak News:
कॉलेज के समय के दोस्त ने फर्जी कागजात बनाकर कारोबार में 50 प्रतिशत हिस्सेदारी जताने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने सनसिटी निवासी रोहित की शिकायत पर ध्रुव के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है।

कंपनी के नाम पर उठाया उधार

पुलिस के मुताबिक रोहित ने दी शिकायत में बताया कि उसकी ध्रुव के साथ कॉलेज के समय से ही अच्छी दोस्ती रही है। 2018 में उसने कंस्ट्रक्शन का कारोबार शुरू किया। इसमें ध्रुव को बतौर सहायक जोड़ लिया। उसे प्रति माह 10 हजार रुपये सैलरी और अन्य दैनिक भत्ते देने की बात हुई। आरोप है कि वह कंपनी के नाम पर उधार में पैसे लेने लगा।

लोग कंस्ट्रक्शन साइट पर आकर पैसे मांगने लगे। जब आरोपी नहीं माना तो उसे कंपनी से अलग कर दिया। हालांकि लिखित में किसी तरह का अनुबंध नहीं था। एक साल बाद ध्रुव ने पुलिस को शिकायत देकर खुद को कंपनी में 50 प्रतिशत कारोबार का हिस्सेदार बताया है। जबकि ऐसा कुछ नहीं था। सिटी थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद

ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन