Vaish Educational Institution Election: उप प्रधान के लिए सुनील जैन व कार्यकारिणी सदस्यों के लिए पांच अन्य ने भी लिए नाम वापस

0
247
Vaishya Educational Institution Election
Elections on August 22 after Withdrawal of Nominations
  • गवर्निंग बाडी के पदाधिकारियों व कार्यकारिणी सदस्य पदों के लिए 28 को होगा चुनाव
संजीव कौशिक, Rohtak News: 
वैश्य शिक्षण संस्था गवर्निंग बाडी चुनाव प्रक्रिया के तहत कल नाम वापसी का दिन रहा। उप प्रधान के लिए सुनील जैन ने नाम वापस ले लिया है। जिसके बाद अब दीपक जिदल व संजय सिघल के बीच सीधा मुकाबला रह गया है। वहीं, संस्था की गवर्निंग बाडी कार्यकारिणी सदस्यों के लिए पांच अन्य ने भी नाम वापस लिए हैं। जिनमें प्रमोद गुप्ता, विवेक नवल, दीपक गोयल व राजेश गुप्ता सहित चार ने नाम वापस लिया है। गवर्निंग बाडी के प्रधान, उप प्रधान, महासचिव, कोषाध्यक्ष व सहसचिव पदों के लिए 28 को चुनाव होगा।

अब कुल 22 प्रत्याशी मैदान में हैं

चुनाव अधिकारी ने बताया कि इनके अलावा कार्यकारिणी के लिए 16 सदस्य चुने जाने है जिनके लिए अब कुल 22 प्रत्याशी मैदान में हैं। चुनाव अधिकारी डा. एमएस श्योराण ने बताया कि प्रधान पद पर चुनावी मैदान में नवीन जैन और विकास गोयल, उप-प्रधान पद के लिए दीपक जिदल व संजय सिघल, महासचिव पद के लिए राजेंद्र कुमार बंसल, विजय गुप्ता व विवेक गोयल, सह-सचिव पद के लिए मनीष जैन व श्याम लाल गर्ग जबकि कोषाध्यक्ष पद के लिए चंद्र गर्ग, पवन कुमार मित्तल व शंकर लाल गर्ग चुनावी मैदान में उतरे हुए हैं। नाम वापसी के बाद अब 22 अगस्त को चुनाव चिह्न आवंटित कर दिए जाएंगे

कार्यकारिणी सदस्यों में इनके बीच मुकाबला

कार्यकारिणी सदस्य पद के लिए अनिल बंसल, अरूण कुमार आर्य,भारत भूषण जिदल, दीपक प्रकाश, ज्ञान प्रकाश गर्ग, ईश्वर चंद गुप्ता, मनोज कुमार, नितिन गुप्ता, नितिन तायल, प्रमोद बंसल, प्रमोद गर्ग, राधेश्याम गुप्ता, राधेश्याम गर्ग, राहुल जैन मित्तल, राजेश नवल, सनत कुमार बिन्दल, संजय कुमार, सुभाष गुप्ता, सन्नी गोयल, विकास बंसल, विनय गर्ग व विकास गोयल अब चुनावी मैदान में हैं।ये भी पढ़ें : सत्य साई प्ले वे स्कूल में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया