15 अगस्त के बाद चलेगी एकता एक्सप्रेस-हिमालयन क्वीन

0
451
Ekta Express-Himalayan Queen
Ekta Express-Himalayan Queen

संजीव कौशिक, Rohtak News:
दक्षिण हरियाणा को प्रदेश की राजधानी चंडीगढ़ से जोड़ने वाली एकता एक्सप्रेस का संचालन 15 अगस्त के बाद शुरू किया जा सकता है। ट्रेन के संचालन के लिए 17 कोच को हांसी में खड़ा कर रखा है। एक बार संचालन होने के बाद यह ट्रेन नियमित रूप से भिवानी से कालका तक चलाई जाएगी।

घोषणा के बाद नहीं चल पाई थी ये ट्रेन

पहले भिवानी के सांसद धर्मवीर ने इस ट्रेन को अगस्त के पहले सप्ताह में चलवाने की घोषणा की थी। इस समय तक ट्रेन नहीं चल पाई। इसके बाद रोहतक के सांसद डॉ. अरविंद कुमार शर्मा ने रेलवे अधिकारियों से मुलाकात करके ट्रेन को जल्द चलाने की मांग की है। ट्रेन के लिए कोच का प्रबंध कर लिया गया है।

एकता एक्सप्रेस रोहतक के लिए बेहद अहम है। यहां से नौकरीपेशा लोगों के अलावा चंडीगढ़ में जरूरी कामों से जाने वालों के लिए यह ट्रेन सबसे अधिक मुफीद मानी जाती है। क्योंकि इस ट्रेन का भिवानी से चलने का समय सुबह 4 बजे करने का प्रस्ताव किया गया है। इससे यह ट्रेन करीब 5:30 बजे तक रोहतक पहुंचेगी।

ये भी पढ़ें : यादव धर्मशाला में आयोजित शिविर में 182 मरीजों के नेत्रों की हुई जांच

  • TAGS
  • No tags found for this post.