संजीव कौशिक, Rohtak News:
जिले में क्राइम कंट्रोल के लिए एसपी की तरफ से एक और कवायद की गई है। पुलिस की राइडर और पीसीआर की तरह अब डीएसआरएएफ (दुर्गा शक्ति रैपिड एक्शन फोर्स) भी पेट्रोलिग करेगी। अभी तक इस टीम को केवल उन काल पर भेजा जाता था, जो महिला अपराध से संबंधित होती थी। वह केवल शहर के अंदर की काल पर जाती थी।
5 साल पहले हुआ था फोर्स का गठन
महिला विरुद्ध अपराध पर लगाम कसने के लिए करीब पांच साल पहले पुलिस महकमे में दुर्गा शक्ति रैपिड एक्शन फोर्स की शुरूआत की थी। जिनमें महिला पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था। रोहतक शहर में दुर्गा शक्ति की फिलहाल दो गाड़ियां है। अभी तक दुर्गा शक्ति की टीम दिन के समय स्कूल-कालेज, यूनिवर्सिटी और कोचिग इंस्टीट्यूट के आसपास पेट्रोलिग करती थी।
अक्सर छुट्टियों के समय छेड़छाड़ की घटनाएं होती थी, जिन्हें रोकने की जिम्मेदारी दुर्गा शक्ति को दी गई थी। इसके अलावा यदि महिला विरूद्ध अपराध से संबंधित कोई काल आती थी तभी इन्हें मौके पर भेजा जाता था, अन्यथा इनकी ड्यूटी केवल इतनी ही थी। ग्रामीण क्षेत्र में
एक-एक दिन जाएगी दुर्गा शक्ति की टीम
नए सिस्टम के अनुसार, दुर्गा शक्ति की टीम की एक गाड़ी हर समय शहर के अंदर पेट्रोलिग पर रहेगी। इसके अलावा दूसरी गाड़ी अलग-अलग दिन महम, सांपला, कलानौर और लाखनमाजरा एरिया में जाएगी जिनकी ड्यूटी स्कूल-कालेज के आसपास रहेगी। स्कूल-कालेज की छुट्टी होने के बाद यह टीम वापस रोहतक आएगी।
रात में यहां पर पेट्रोलिग करेगी दुर्गा शक्ति
दुर्गा शक्ति की पेट्रोलिग के लिए कुछ प्वाइंट भी निर्धारित किए गए हैं। इसमें रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, सुपवा यूनिवर्सिटी, मेडिकल मोड, माडल टाउन और दिल्ली बाईपास चौक आदि शामिल है। दोनों गाड़ियां रात के समय इन प्वाइंट पर पेट्रोलिग करेगी। ऐसा इसलिए किया गया है कि फिल्ड में पुलिस की अधिक से अधिक मौजदूगी हो सके और अपराधियों पर शिकंजा कसा जा सके।
ग्रामीण सेंटरों पर भी रहेगी ड्यूटी: डीएसपी
इस संबंध में डीएसपी सुशीला का कहना है कि अभी तक दुर्गा शक्ति रैपिड एक्शन फोर्स की टीमों से रात के समय पेट्रोलिग नहीं कराई जाती थी। उन्हें सिर्फ काल आने पर मौके पर भेजा जाता था, लेकिन अब दुर्गा शक्ति टीम भी रात में पेट्रोलिग करेगी। इसके अलावा दिन के समय में ग्रामीण सेंटरों पर जाकर ड्यूटी पर रहेगी।
ये भी पढ़ें : मूसेवाला के परिवार से मिलने मानसा पहुंचे राहुल गांधी
ये भी पढ़ें : आय से अधिक संपत्ति मामले में चौटाला दोषी करार, 26 को सजा पर होगी बहस
ये भी पढ़ें : टीजीटी-पीजीटी के 5500 पदों पर भर्ती जल्द: मनोहर लाल
ये भी पढ़ें : बिजली संकट, तीन यूनिटों में उत्पादन बंद, बढ़ी मांग
ये भी पढ़ें : अस्थियां विसर्जन करने गया था परिवार, हादसे में 6 ने प्राण गवाएं