सीआईए-2 ने नशीले पदार्थों की तस्करी करने वाले दो युवक गिरफ्तार

0
419
Drug Smuggling
Drug Smuggling

संजीव कौशिक, Rohtak News: पुलिस अधीक्षक उदय सिंह मीना के दिशानिर्देशों के अनुसार सीआईए-2 स्टाफ की टीम ने नशीले पदार्थों की तस्करी करने वालो के ख़िलाफ़ कार्रवाई करते हुए गाडी सवार दो युवको को नशीले पदार्थ सहित गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की है। गाडी से कुल 285 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ है। आरोपियो को आज पेश अदालत किया गया है। आरोपियो को 5 दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया गया है। आरोपियो से गहनता से पूछताछ का जा रही है।

गाडी सवार दो युवक के पास मिले नशीले पदार्थ

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, रोहतक कृष्ण कुमार लोहचब ने प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए बताया कि प्रभारी सीआईए-2 स्टाफ निरीक्षक नवीन जाखड के दिशा-निर्देश व उप.नि रोहताश के नेतृत्व मे सीआईए-2 स्टाफ की टीम गश्त में अनाज मंडी सांपला मौजूद थी। दौराने गश्त सूचना मिली की बिना नम्बर प्लेट गाडी सवार दो युवक भारी मात्रा मे नशीला पदार्थ लिए रोहतक शहर की तरफ आ रहे है। सूचना के आधार पर तुरंत कार्रवाई करते हुए सांपला बस स्टैण्ड के पास स्थित पुल के नीचे नाकाबंदी कर वाहनो की चैकिंग करनी शुरु की।

गाडी सवार युवको की पहचान

बहादुरगढ की तरफ से आ रहे गाडी सवार युवको को काबू किया गया। युवको की पहचान गाडी चालक रोहित पुत्र सुनील निवासी नजदीक शिव मंदिर चिराग दिल्ली व प्रवीन उर्फ पिन्ना पुत्र राजेन्द्र निवासी गांव गामडी जिला सोनीपत के रुप मे हुई है। नियमानुसार तलाशी लेने पर गाडी की पिछली सीट व डिग्गी से गांजे से भरे हुए 19 कट्टे मिले जो प्रत्येक कट्टे का वजन 15 किलोग्राम मिला जो कुल 285 किलोग्राम गांजा को जब्त किया गया है। आरोपियो के खिलाफ थाना सांपला मे एनङीपीएक्स एक्ट के तहत अभियोग संख्या 238/2022 अंकित कर गिरफ्तार किया गया है। आरोपियो से गहनता से पुछताछ की जा रही है।

गांजा सप्लाई करने का काम

दौराने जांच सामने आया कि आरोपियो का मुख्य सरगना सतीश निवासी गांव कटवाल (जिला सोनीपत) है। दोनो आरोपी सतीश के कहने पर भुवनेश्वर (उडीसा) से गांजा खरीद कर लेकर आये थे। आरोपी उडीसा से कम दामो मे नशीला पदार्थ खरीदकर रोहतक, जींद, सोनीपत व अन्य जगहो पर उच्चे दामो पर गांजा सप्लाई करने का काम करते थे। आरोपियो ने भुवनेश्वर से 7000/- रुपये प्रति किलोग्राम के हिसाब से गांजा खरीद कर लाये है जिसको आरोपी अलग-अलग जगहो पर करीब 20 हजार रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर बेचने वाले थे।

भुवनेश्वर से नशीला पदार्थ खरीदे

बरामद गांजे की कीमत स्थानीय बाजार मे करीब 57 लाख रुपये है। आरोपी इससे पहले भी भुवनेश्वर से नशीला पदार्थ खरीदकर ला चुके है जिनको आरोपियो ने हरियाणा मे अलग-2 जगहो पर सप्लाई किया है। दोनो आरोपी कमीशन पर काम करते है। आरोपी प्रवीण (उम्र 21 साल) का पुराना आपराधिक रिकार्ड रहा है। आरोपी प्रवीण पर अवैध हथियार रखने के दो मामले दर्ज है। आरोपी रोहित (उम्र 28 साल) इंवेट मैनेजेमंट का काम छोडकर नशीले पदार्थो की तस्करी करने का काम करने लगा। नशीले पदार्थ के मुख्य सरगना आरोपी सतीश को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

ये भी पढ़ें : आय से अधिक संपत्ति मामले में चौटाला दोषी करार, 26 को सजा पर होगी बहस

ये भी पढ़ें : टीजीटी-पीजीटी के 5500 पदों पर भर्ती जल्द: मनोहर लाल

  • TAGS
  • No tags found for this post.