(Rohtak News) रोहतक। नवरात्रों, दशहरा, करवाचैथ व दीवाली को लेकर सखी क्लब की और से रोहतक शहर में सबसे बड़ा दशहरा, दीपावली फैस्टिवल लगाया गया क्लब के मीडिया प्रभारी राजीव जैन ने बताया समारोह के मुख्य अतिथि समाज सेवी सुशील बंसल, ग्लोबल इन्फलुंसर हरप्रीत सुरी, पूर्व सहकारिता मंत्री मनीष ग्रोवर व मीना ग्रोवर, समाजसेवी उद्योगपति राजेश जैन व संध्या जैन, पूर्व मेयर नगर निगम रोहतक मनमोहन गोयल व निर्मल गोयल एस.पी. हिमांशु गर्ग व सखी क्लब की प्रधान सिल्की बंसल एवं सदस्यों ने ने भगवान गणेश के सामने दीप प्रज्जवलित कर समारोह का शुभारंभ किया।।
सखी क्लब की प्रधान सिल्की बंसल ने बताया इस एग्जीबिश्न में डिजाईनर वोमेंस एंड कीडस की ट्रेडिशनल व हैंडमेड आईट्म, होम डेकोरेशन, ज्वैलरी, फूटवीयर, लहंगा चुनी सुट, कारपेट को लोगों ने जमकर खरीदा। लखनऊ, पंजाब, दिल्ली, सूरत, बांबे, कोलकता से खास आईटमों की एग्जीबिश्न लगाई गई जिसमें राजस्थान, दिल्ली, गुजरात, पंजाब की लुक पर एग्जीबिश्न लगाई गई।
सखी क्लब द्वारा बच्चों के लिए विभिन्न तरह के झूले, महेन्दी, तंबोला, कार्टून लगाये गये। जो कि बच्चों के लिये मुख्य आकर्षण का केन्द्र होगा। इसके अलावा विभिन्न तरह के खाने पीने के स्टॉल भी लगाये गये। सखी क्लब की प्रधान सिल्की बंसल ने बताया क्लब का मुख्य उद्देश्य जरूरतमंदों की सहायता करना है।
उन्होंने बताया क्लब द्वारा लगाया गये मेले व प्रदर्शनी में हुए मुनाफे को जरूरतमंदों की सहायता के लिये खर्च किया जायेगा। सखी क्लब का उद्देश्य गरीब लडकियों की शादी करवाना, हैल्थ चैकअप कैंप लगाना, स्कूल में बच्चों की फीस व जरूरत का सामान देना, सिलाई व अन्य सामान देकर महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना है इस अवसर पर पूजा बंसल, पूर्णिमा बंसल, सालोनी बंसल, सोलोनी कालड़ा,प्रीति बंसल, प्रियंका बंसला, क्रीतिका डाबरा, रशमी बंसल, सोनम बंसल, नित्या नागपाल, साक्षी, मीडिया प्रभारी राजीव जैन आदि मौजूद थे।
31 मार्च तक बनाए जाएंगे सदस्य Akhil Bhartiya Bishnoi Mahasabha Election (आज समाज) हिसार: अखिल…
SWAMITVA Yojna, (आज समाज), नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वामित्व योजना के तहत आज 65 लाख…
सिंचाई विभाग की इस लापरवाही से किसानों में भारी रोष Sonipat News (आज समाज) सोनीपत:…
ढाणी खूहवाली के सरपंच से मांगी थी 1.25 लाख की रिश्वत Sirsa News (आज समाज)…
असंध से कांग्रेस के पूर्व विधायक ने अपनी ही पार्टी पर साधा निशाना Chandigarh News…
20 जनवरी से शुरू होगा पहला बैच (आज समाज) चंडीगढ़: विद्यार्थियों को बेहतर ढंग से…