जिला बार एसोसिएशन ने कामन वेल्थ खेलों में पदक विजेताओं को किया सम्मानित

0
300
District Bar Association Honored Medal Winners in Commonwealth Games
District Bar Association Honored Medal Winners in Commonwealth Games
आज समाज डिजिटल, Rohtak News: जिला बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों द्वारा आज प्रधान लोकेन्द्र फौगाट की अध्यक्षता में कॉमनवेल्थ खेलों में पाकिस्तान के तैयब रजा को हराकर पुरूष फ्री स्टाइल 97 किलोग्राम कुश्ती प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ी दीपक नेहरा को फूल मालाएं पहनाकर सम्मानित किया।

अंडर-70 में स्वर्ण पदक विजेता

यह जानकारी देते हुए महासचिव दीपक हुड्डा ने बताया कि बार एसोसिएशन द्वारा अंडर-70 में स्वर्ण पदक विजेता सचिन तथा कांस्य पदक विजेता अंकित को भी सम्मानित किया गया है।

विदेशों में देश का नाम रोशन करके लौटे

दीपक हुड्डा ने कहा कि हमारे खिलाड़ी विश्वस्तर पर अपनी जीत का परचम लहरा कर आये हैं। यह हमारा कर्तव्य बनता है कि हम उन्हें उचित सम्मान दें। ऐसे खिलाड़ी जो विदेशों में देश का नाम रोशन करके लौटे हैं उनके स्वागत-सत्कार में कोई कमी नहीं रहनी चाहिये। जिला बार एसोसिएशन का हर अधिवक्ता ऐसे खिलाडिय़ों को सम्मानित कर खुद को गौरान्वित महसूस कर रहा है।

इस अवसर पर मौजूद 

इस अवसर पर उपाध्यक्ष रोहित सुहाग, सह सचिव तृप्ता शर्मा, संदीप हुड्डा, बलबीर सिंह ढुल, पलविन्द्र सिंह ढिल्लो, राजकरण पंघाल, अंकित जून, गीता गुप्ता, सुशील जुनेजा, धर्मेन्द्र कम्बोज, विशाल सरोहा, प्रेम अत्री, कृष्ण कौशिक, रामरूप नैन, प्रवीण सोलंकी, मनोज मुंजाल, अनिल राठी, देवेन्द्र जांगड़ा, दयानंद रंगा आदि सहित सैंकडों अधिवक्ता मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : यादव धर्मशाला में आयोजित शिविर में 182 मरीजों के नेत्रों की हुई जांच