देवीराम बने एचएसईबी वर्कर्स यूनियन के सर्कल सचिव

0
213
Devi Ram Became the Circle Secretary of HSEB Workers Union

आज समाज डिजिटल, Rohtak News:
एचएसईबी वर्कर्स यूनियन संबंधित हरियाणा कर्मचारी महासंघ की ओर से रोहतक ऑपरेशन सर्कल के सर्कल सचिव का त्रिवार्षिक चुनाव संपन्न हुआ।

देवीराम और विजय कुमार में रहा मुकाबला

इसका आयोजन आज स्थानीय पॉवर हाउस स्थित राजीव गांधी विद्युत भवन में चुनाव अधिकारी और केंद्रीय परिषद् के उपप्रधान यशपाल देशवाल और जोनल आर्गनाइजर संदीप नेहरा की अध्यक्षता में हुआ। सर्कल सचिव के चुनाव में सहायक फोरमैन देवीराम और जेई विजय कुमार हुड्डा के बीच कड़ा मुकाबला हुआ।

इसमें देवीराम विजयी रहे। ज्ञातव्य रहे कि रोहतक ऑपरेशन सर्कल में कुल 74 मत थे। जिसमें देवीराम को 42 व विजय कुमार हुड्डा को 32 मत प्राप्त हुए। जिसमें देवीराम सहायक फोरमैन को सर्कल सचिव के पद पर विजय घोषित किया गया। चुनाव अधिकारियों ने चुनाव पूरी तरह से पारदर्शी, निष्पक्ष व ईमानदारी से करवाया।

ईमानदारी और बिना भेदभाव काम करने की शपथ

इसी तरह टीएस सर्कल रोहतक के सर्कल सचिव का चुनाव भी संपन्न हुआ। जिसमें पानीपत से शेरू सिंह को सर्वसम्मति से सर्कल सचिव बनाया गया। दोनों चुनाव अधिकारियों ने दोनों सर्कल सचिवों को संगठन में ईमानदारी व बिना किसी भेदभाव के काम करने की शपथ दिलाई।

इन लोगों ने लिया चुनाव में भाग

चुनाव में पानीपत से सर्कल सचिव तेजवीर मान, तेजवीर कालिया, राजेंद्र गुर्जर इसराना व इनकी टीम, पूर्व सर्कल सचिव रोहतक बिजेंदर गुलिया, जय भगवान डांगी, बबलू, जोरावर सिंह, विनोद फरमाना, विजय बिसला, मनदीप शर्मा, संदीप नंबरदार, प्रवेश कुमार, देवेंद्र चहल, अनिल कुमार सिवाच, जेई अंकित बुधवार, जेई सतीश बैनीवाल, वीरसेन देसवाल, नरेंद्र सिंह, योगीराज, चेयरमैन प्रेम सिंह सांपला, प्रवेश कुमार, शमशेर राठी, श्रवण कुमार, रामकुमार फोरमैन, विवेक भारती, भूपेंद्र बाटला, वीरेंद्र सिंह, प्रताप सिंह रावत, सिटी यूनिट रोहतक सचिव संदीप गोयत, प्रधान सतबीर सिंह, वीरेंद्र कौशिक, प्रधान जयवीर फौजी, परमीत कुमार, हिमांशु दुआ, विकास भाटिया, सुमित कुमार, अमित कुमार, दिनेश कुमार, जगदीप आदि कर्मचारियों ने भाग लिया।