संजीव कौशिक, Rohtak News:
जनता कॉलोनी स्थित जीवनराम बशेश्वर लाल सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल में भारत विकास परिषद रोहतक शाखा की ओर से निबंध प्रतियोगिता हुई। इसमें 79 बच्चों ने भाग लिया। जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान दीपांशु वर्मा, द्वितीय स्थान काशवी और तृतीय स्थान निधि को नवाजा गया
सीनियर में निकिता रही प्रथम
सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान निकिता, द्वितीय स्थान हिमांशी वर्मा और तृतीय स्थान अंशिता ने बाजी मारी अंतर विद्यालय प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग में तृतीय स्थान निकिता को मिला। सभी विजेता विद्यार्थियों को परिषद के शाखा अध्यक्ष लोकेश जैन, प्रांतीय संयोजक अशोक कुमार गुप्ता, गणपत राय गोयल, स्कूल के निदेशक अमित महमिया, प्राचार्य कृष्ण सिंह खोखर ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
ये लोग रहे मौजूद
इस अवसर पर लोकेश जैन, अशोक कुमार गुप्ता, गणपत राय गोयल, अमित महमिया, कृष्ण सिंह खोखर, भानु मल्होत्रा, प्रसन्ना देवी, संगीता, पूजा जिंदल और ज्योति सलूजा मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन
ये भी पढ़ें : राहत: रेलवे चलाएगा 205 स्पेशल ट्रेनें, ये है समय और रूट
ये भी पढ़ें : अस्थियां विसर्जन करने गया था परिवार, हादसे में 6 ने प्राण गवाएं
ये भी पढ़ें : ऐसा जिम, जहां सांड करते हैं कसरत