(Rohtak News) रोहतक। भारत केसरी प्रतियोगिता का आयोजन पानीपत जिले के इसराणा गांव में हुआ, जिसमें भारत के सभी राज्यों के पहलवानों ने हिस्सा लिया। इस भारत केसरी दंगल प्रतियोगिता में बोहर गांव के दीपक नांदल जोकि मेहरसिंह अखाड़ा से है उन्होंने भाग लिया और विजयी होकर भारत केसरी का खिताब जीतकर ना केवल गांव बल्कि प्रदेश का नाम भी रोशन किया।
इससे पहले भी दीपक नांदल देश व विदेश में अनेको प्रतियोगिता जीतकर गांव व देश का नाम रोशन कर चुके है। दीपक नांदल ने कोच रणबीर ढाका के मार्गदर्शन में कुश्ती के गुर सिखे। इस अवसर पर कोच रणबीर ढाका ने कहा कि उन्हें इस जीत के लिए बहुत-बहुत बधाई हो। यह उनकी कड़ी मेहनत, समर्पण और लगन का परिणाम है और हमें दीपक नांदल पर गर्व है जो देश के युवाओं के लिए एक प्रेरणा है। वे ऐसे ही आगे बढ़ते रहे और भारत का नाम ऊँचा करें।
इस अवसर पर नांदल खाप के प्रधान ओमप्रकाश नांदल ने कहा कि दीपक नांदल की इस उपलब्धि पर गांव व परिवार में खुशी का माहौल है। आने वाली 20 अक्तूबर को नांदल भवन बोहर में आयोजित होने वाली खाप की वार्षिक बैठक में कार्यकारिणी द्वारा दीपक नांदल को सम्मानित किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: Kurukshetra News : लाडवा के सम्पूर्ण विकास हेतु एकजुट होकर करेंगे कार्य: नवीन जिंदल
कहा, गाली गलौज के बाद अब मारपीट और हमले तक पहुंचे दोनों दल Delhi Congress…
आप का बड़ा आरोप, प्रवेश वर्मा ने करवाया केजरीवाल पर हमला प्रवेश वर्मा ने कहा,…
कांग्रेस नेता ने एक्स पर पोस्ट डालते हुए एम्स के बाहर के हालात लोगों से…
नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी संदीप दीक्षित ने दिल्ली सरकार पर साधा निशाना…
निहंग सिंहों के वेश में थे हमलावर, तलवारों व अन्य तेजधार हथियारों से लैस थे…
पिछले लंबे समय से विदेश में सेटल था फगवाड़ा का मूल निवासी बख्तावर सिंह Punjab…