संजीव कौशिक, Rohtak News:
शिव कॉलोनी के युवक के खाते से साइबर ठगों ने एक लाख 2 हजार 500 रुपये निकाल लिए। इस संबंध में साइबर थाने में केस दर्ज किया गया है।
तकनीकी एरर के चलते पैसे नहीं पहुंच सके
शिव कॉलोनी निवासी योगेश दत्त ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह अपने छोटे भाई को गूगल पे के माध्यम से एक लाख रुपये भेज रहा था, लेकिन तकनीकी एरर के चलते पैसे नहीं पहुंच सके। उसने गूगल पर गूगल पे का हेल्पलाइन नंबर निकाला। उस पर कॉल की तो पहले तो नंबर व्यस्त आया।
एक लिंक पर क्लिक से रुपये निकले
चार-पांच मिनट पर एक नंबर से कॉल आई और सामने वाले ने कहा कि वह गूगल हेल्पलाइन नंबर से बोल रहा है। युवक ने उसे बात करते हुए एक लिंक भेजा, जिस पर क्लिक करने के लिए कहा। बोला इससे आपकी पैसे भेजने की लिमिट बढ़ जाएगी। उसने लिंक पर जैसे ही क्लिक किया, खाते से 1 लाख 2 हजार 500 रुपये और निकल गए।
ये भी पढ़ें : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किले में नौवीं बार फहराया तिरंगा
ये भी पढ़ें : 75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पानीपत में सीएम मनोहर लाल खट्टर ने और रामचंद्र जांगड़ा ने फराया तिरंगा
ये भी पढ़ें : अमृत काल के पांच प्रण के आह्वान को पूरा करने का संकल्प लें प्रदेशवासी: मनोहर लाल
ये भी पढ़ें : हरियाणा में सुशासन से सेवा के संकल्प को निरंतर मजबूती मिली
ये भी पढ़ें : राहत: रेलवे चलाएगा 205 स्पेशल ट्रेनें, ये है समय और रूट
ये भी पढ़ें : रोहतक पुलिस ने चलाया नाइट डोमिनेशन अभियान