महिला प्रोफेसर से दो लाख की साइबर ठगी: वीसी के नाम से संदेश, मांगे 10 हजार के 20 गिफ्ट

0
189
Cyber Fraud of Two Lakhs from Female Professor
Cyber Fraud of Two Lakhs from Female Professor
  • बीपीएस महिला यूनिवर्सिटी खानपुर में प्रोफेसर महिला से ठगी

संजीव कौशिक, Rohtak News:
बीपीएस महिला यूनिवर्सिटी खानपुर में प्रोफेसर महिला से दो लाख की साइबर ठगी का मामला सामने आया है। मामले में शिकायत के आधार पर साइबर थाने में केस दर्ज किया गया है। जांच की जा रही है।

अनजान नंबर से वाट्सऐप मैसेज आया

महिला प्रोफेसर ने पुलिस को बताया है कि एक अनजान नंबर से उनके फोन पर वाट्सऐप मैसेज आया। जिसकी डीपी पर यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर की फोटो लगी थी। मैसेज में लोकेशन के बारे में पूछा गया। वहीं इसके बाद मैसेज दिया कि वह एक जरूरी मीटिंग में हैं और 10-10 हजार रुपये के 20 गिफ्ट पैक के लिंक भेज दीजिए।

साइबर पुलिस को शिकायत दी

उन्होंने मैसेज को वीसी का मनाते हुए गिफ्ट पैक के लिंक भेज दिए, लेकिन इसके ही बाद उसने 60 गिफ्ट पैक के और लिंक मांगे, जिस पर उन्हें शक हो गया, वीसी को फोन कर पूछा तो उन्होंने बताया कि उन्होंने कोई मैसेज किसी को नहीं किया। इस पर उन्हें अपने साथ हुई ठगी का पता चला। मामले में साइबर पुलिस को शिकायत दी। साइबर थाना पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपी का पता लगा लेगे