• स्वतंत्रता के उपरांत 562 रियासतों का भारत में करवाया विलय
  • अखंड भारत के सपने को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू कश्मीर से धारा 370 खत्म कर किया साकार
  • विकास एवं पंचायत मंत्री ने रन फॉर यूनिटी को झंडी दिखाकर किया रवाना
  • राष्ट्रीय एकता दिवस के जिला स्तरीय समारोह में विकास एवं पंचायत मंत्री रहे मुख्य अतिथि
  • लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल ने देश को पिरोया एकता के सूत्र में :- पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर

(Rohtak News) रोहतक। हरियाणा विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि देश के प्रथम गृहमंत्री लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल को स्वतंत्र भारत को अखंड बनाने का श्रेय जाता है। उन्होंने स्वतंत्र भारत के प्रथम गृह मंत्री के रूप में 562 रियासतों का भारतीय संघ में विलय करवाकर राष्ट्रीय एकता की नींव रखी थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृहमंत्री अमित शाह ने जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाकर सरदार वल्लभ भाई पटेल के सपने को साकार किया है।
विकास एवं पंचायत मंत्री स्थानीय मानसरोवर पार्क के समीप राष्ट्रीय एकता दिवस के जिला स्तरीय समारोह में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थितगण को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने उपस्थितगण को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलवाई। कृष्ण लाल पंवार ने पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर, उपायुक्त अजय कुमार, अतिरिक्त उपायुक्त नरेंद्र कुमार, एएसपी शशी शेखर, नगराधीश अंकित कुमार, भाजपा के जिला अध्यक्ष रणबीर ढाका, रेनू डाबला के साथ रन फॉर यूनिटी को झंडी दिखाकर रवाना किया। यह एकता दौड़ मानसरोवर पार्क से शुरू होकर मेडिकल मोड से वापिस मानसरोवर पार्क के मुख्यद्वार पर संपन्न हुई, जिसमें सैकड़ों विद्यार्थियों, खिलाडिय़ों तथा रैडक्रॉस के वॉलंटियर व आमजन ने भाग लिया। पुलिस टुकड़ी ने भव्य मार्च पास्ट निकाला, जिसकी मुख्यातिथि कृष्ण लाल पंवार ने सलामी ली।

विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने जिला वासियों को दीपावली पर्व की शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए अपने संदेश में कहा कि आज देशभर में महान स्वतंत्रता सैनानी एवं देश की एकता के पुरोधा सरदार वल्लभ भाई पटेल की स्मृति में उनकी 150वीं जयंती के अवसर पर रन फॉर यूनिटी आयोजित की गई। इसका उद्देश्य युवा पीढ़ी को लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के आदर्शों से अवगत करवाना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर में रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम की शुरुआत की तथा सरदार वल्लभ भाई पटेल की स्मृति में गुजरात में नर्मदा नदी के किनारे विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा स्टैच्यू ऑफ यूनिटी स्थापित की है।

मुख्यातिथि कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल बहु-व्यक्तित्व के धनी थे। उनका जन्म 31 अक्तूबर 1875 को गुजरात के नडियाद में किसान परिवार में हुआ। वे बचपन से मेधावी व कर्मठ थे। उन्होंने जीवन पर्यन्त किसानों व मजदूरों के हित के लिए संघर्ष किया। सरदार पटेल ने महात्मा गांधी के विचारों से प्रभावित होकर स्वतंत्रता आंदोलन में भाग लिया व कई बार जेल की यातनाएं सही। लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल ने 1918 में अंग्रेजों की सरकार द्वारा किसानों पर लगाए गए लगान के विरुद्ध गुजरात के खेड़ा से आंदोलन शुरू किया। उस समय वहां पर अकाल पड़ा हुआ था। सरकार ने किसानों की लगान में छूट की मांग को स्वीकार नहीं किया था। अंत में सरकार को आंदोलन के सामने झुकना पड़ा तथा किसानों को लगान में राहत मिली।

विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि देश की आजादी के उपरांत सरदार वल्लभ भाई पटेल प्रथम उप-प्रधानमंत्री व गृह मंत्री बनें। उन्होंने कुशल प्रशासनिक क्षमता का परिचय देते हुए जम्मू कश्मीर व हैदराबाद की रियासत को भारतीय संघ में शामिल किया। उन्होंने उपस्थितगण का आह्वान किया कि वे लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल द्वारा सौंपी गई अखंड भारत की धरोहर को बनाए रखना है, जो उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी। उन्होंने कहा कि लौह पुरुष की जयंती पर हमें धर्मनिरपेक्षता, राष्ट्र की एकता और अखंडता को बनाए रखने का संकल्प लेना है।

उपस्थितगण को दिलवाई राष्ट्रीय एकता की शपथ :-

विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने उपस्थितगण को सत्यनिष्ठा से राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वयं को समर्पित करने और अपने देशवासियों के बीच यह संदेश फैलाने का भी भरसक प्रयास करने की शपथ दिलवाई। उन्होंने सरदार वल्लभ भाई पटेल की पारदर्शिता एवं कार्यों से संभव हुई देश को एकता, आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपना योगदान करने के लिए सत्यनिष्ठा से संकल्प दिलवाया।

भाजपा ने सच्चाई के रास्ते पर चलकर प्राप्त की विजय :- विकास एवं पंचायत मंत्री

प्रदेश के विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने मीडिया कर्मियों से संवाद करते हुए कहा कि भाजपा ने सच्चाई के रास्ते पर चलकर विधानसभा चुनाव में विजय प्राप्त की है तथा पूर्ण बहुमत की सरकार का गठन किया है। उन्होंने कहा कि नई सरकार के शपथ ग्रहण के समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि हरियाणावासी इस वर्ष दो दीपावली मना रहे है। एक तो प्रदेश सरकार के शपथ ग्रहण समारोह के रूप में तथा दूसरी आज 31 अक्तूबर को दीपावली मनाई जा रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने जनता को गुमराह करने का कार्य किया है। इसके उपरांत विकास एवं पंचायत मंत्री ने पूर्व मंत्री मनीष कुमार ग्रोवर व अन्य अति विशिष्ट व्यक्तियों के साथ अशोका चौक पर स्थित सुरेश रिफ्रेशमेंट की दुकान पर बैठकर नाश्ता लिया व चाय पर चर्चा की।

लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल ने देश को पिरोया एकता के सूत्र में :- पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर

पूर्व मंत्री मनीष कुमार ग्रोवर ने अपने संबोधन में कहा कि लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल ने 562 छोटी-बड़ी रियासतों का देश में विलय करवाकर देश को एकता के सूत्र में पिरोया। उन्होंने देश के स्वतंत्रता आंदोलन में भी महत्वपूर्ण भूमिका अदा की। सरदार वल्लभ भाई पटेल ने जीवन पर्यन्त किसानों व मजदूरों के कल्याण के लिए संघर्ष किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि देते हुए नर्मदा नदी के किनारे विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा स्टैच्यू ऑफ यूनिटी स्थापित करवाई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पंचायतों के विकास कार्यों के लिए सरपंचों को पर्याप्त राशि उपलब्ध करवाई है तथा उनकी मांग को भी पूरा किया है। अब छोटी सरकार के साथ डबल इंजन की सरकार साथ मिलकर प्रदेश के विकास की गति को और तेज करेंगी।

 

यह भी पढ़ें: Nuh News : पाबंदी के बावजूद जमकर चली आतिशबाजी, जिला का वायु गुणवत्ता सूचकांक भी बढा