संजीव कौशिक, Rohtak News:
सुभाष नगर में एक चिकित्सक द्वारा अवैध माइनिंग के मामले में नगर निगम पार्षद ने संज्ञान लिया है और चिकित्सक को कड़ी चेतावनी दी है। इस मामले में सुभाष नगर के ही स्थानीय निवासी रिटायर्ड कैप्टन ने अवैध माइनिंग के मामले में डीसी, एसपी, नगर निगम कमिश्नर और चिकित्सक को लीगल नोटिस भेजा था।
इस नोटिस के बावजूद माइनिंग का काम नहीं था। तब यह मामला नगर निगम के वार्ड नंबर 12 की पार्षद और पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर मंजू हुड्डा के संज्ञान में लाया गया। उन्होंने चिकित्सक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए। वीरवार सुबह पार्षद प्रतिनिधि बिजेंद्र हुड्डा खुद माइनिंग की गई जगह पर पहुंचे और चिकित्सक को कड़े शब्दों में चेताया गया। हुड्डा का कहना है कि वार्ड में किसी भी प्रकार की अवैध माइनिंग नहीं होने दी जाएगी। चिकित्सक को स्पष्ट तौर पर कह दिया गया है कि वह अवैध माइनिंग रोक दे और नियमानुसार ही निर्माण कराए।
गौरतलब है कि सुभाष नगर निवासी 76 वर्षीय रिटायर्ड कैप्टन जगपाल सिंह ने अवैध माइनिंग को लेकर अपने वकील नवीन सिंहल के माध्यम से डीसी, एसपी, नगर निगम कमिश्नर और चिकित्सक को लीगल नोटिस भिजवाया था। जिसमें अवैध माइनिंग को तुरंत रोकने और चिकित्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की गई थी।
दरअसल शीला सिनेमा हाल के सामने सुभाष नगर में एक चिकित्सक डा. विकास गुप्ता की ओर से अवैध माइनिंग कर अस्पताल का निर्माण किया जा रहा है। इसी पर भारतीय सेना से रिटायर्ड इस कैप्टन ने डा. विकास गुप्ता से संपर्क कर तुरंत माइनिंग को रोकने की मांग की। लेकिन डा. गुप्ता ने अनसुना कर दिया। ऐसे में उन्होंने कानून का उल्लंघन करने पर इस चिकित्सक के खिलाफ तुरंत कानूनी कार्रवाई करने की मांग की।
उधर, रिटायर्ड कैप्टन जगपाल सिंह के समर्थन पूर्व सैनिक भी खुलकर सामने आए हैं और अवैध माइनिंग कर किए जा रहे निर्माण पर रोक लगाने की मांग की है। कारगिल योद्धा रहे कमांडो सूरत सिंह व सेकेंड ग्रेनेडियर्स के पूर्व जवान दिनेश कुमार मलिक ने कहा कि कैप्टन जगपाल सिंह ने अवैध माइनिंग के खिलाफ आवाज उठाई है। इसलिए उन पर चिकित्सक की ओर से लगातार दबाव दिया जा रहा है लेकिन इस दबाव को किसी सूरत में सहन नहीं किया जाएगा।
ये भी पढ़ें : आय से अधिक संपत्ति मामले में चौटाला दोषी करार, 26 को सजा पर होगी बहस
ये भी पढ़ें : टीजीटी-पीजीटी के 5500 पदों पर भर्ती जल्द: मनोहर लाल
Chandigarh News: बाल विकास परियोजना अधिकारी डेराबस्सी ने पहली लोहड़ी के अवसर पर नवजात लड़कियों…
Chandigarh News: नगर परिषद की सेनेटरी विभाग की टीम द्वारा शुक्रवार को लोहगढ़ व बलटाना…
Chandigarh News: शहर में जगह-जगह लोगों द्वारा अवैध कब्जे किए हुएदेखे जा सकते हैं। जगह-जगह…
Chandigarh News: भबात क्षेत्र में पड़ती मन्नत इंकलेव 2 में लोगों की मांग पर नगर…
Chandigarh News: विधायक कुलजीत सिंह रंधावा ने वार्ड नंबर 17 विश्रांति एक्सटेंशन गाजीपुर रोड के…
Chandigarh News: उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा दीन दयाल उपाध्याय अंत्योदय…