ईडी के खिलाफ रोहतक में कांग्रेस नेताओं ने फूंका प्रधानमंत्री का पुतला

0
247
Rohtak News/Congress leaders burn effigy of Prime Minister in Rohtak against ED
Rohtak News/Congress leaders burn effigy of Prime Minister in Rohtak against ED
  • प्रतिशोध की राजनीति कर रही है भाजपा सरकार: बत्तरा

आज समाज डिजिटल, Rohtak News :

रोहतक। कांग्रेस विधायक भारत भूषण बत्तरा का कहना है कि भाजपा सरकार मुद्दों को डायवर्ट करने के लिए प्रतिशोध की राजनीति कर रही है। बत्तरा ने कहा हरियाणा में जंगलराज व्याप्त है। प्रदेश में दिनदहाड़े खनन माफिया डीएसपी स्तर के अधिकारी की हत्या कर देता है,प्रदेश के आधा दर्जन विधायकों को जान से मारने की धमकियां मिल चुकी हैं, और सरकार असल मुद्दों से जनता का ध्यान भटकाने के लिए कांग्रेस नेताओं को टारगेट कर रही है। कांग्रेस भवन में आज कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बत्तरा ने कहा कि आज ना जनप्रतिनिधि  सुरक्षित हैं ना ही पुलिस, तो आम आदमी कैसे सुरक्षित रहेगा?

 

 

Rohtak News/Congress leaders burn effigy of Prime Minister in Rohtak against ED
Rohtak News/Congress leaders burn effigy of Prime Minister in Rohtak against ED

 

डीएसपी की दुखद हत्या के बाद भी बड़े स्तर पर खनन माफिया सक्रिय

यह बेहद  हैरत की बात है कि प्रदेश में एक डीएसपी की दुखद हत्या के बाद भी बड़े स्तर पर खनन माफिया सक्रिय हैं। जनता को संदेह है कि प्रदेश में बड़े पैमाने पर हो रहे खनन में सत्तारूढ़ नेताओं की संलिप्तता भी है। इसी कारण सरकार न तो अवैध खनन को स्वीकार करती है और न ही कोई कार्रवाई करती है। प्रदेश में दुष्कर्म, हत्या डकैती, फिरौती, अपहरण, लूट जैसे संगीन अपराध तेजी से बढ़ रहे हैं। मगर सरकार कुंभकर्णी नींद में सोई है। वह सब सरकार को नजर नहीं आता,केवल जनता की आवाज को मजबूती से उठा रहे कांग्रेस  नेताओं को जांच एजेंसियों के नाम पर प्रताड़ित करने की कोशिश की जा रही है! देश में अब भाजपा सरकार की प्रतिशोध की राजनीति का लगातार पर्दाफाश हो रहा है।

 

Rohtak News/Congress leaders burn effigy of Prime Minister in Rohtak against ED
Rohtak News/Congress leaders burn effigy of Prime Minister in Rohtak against ED

विपक्ष का गला घोंटने की कोशिश

कलानौर की विधायक शकुंतला खटक ने कहा कि आसमान छूती महंगाई, बेरोजगारी जैसे अहम मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए सरकार ईडी का इस्तेमाल कर रही है। कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी और राहुल गांधी के साथ पूरा देश एकजुट है। सरकार के इशारे पर ईडी द्वारा यह लोकतंत्र का गला घोंटने के साथ-साथ विपक्ष का गला घोंटने की कोशिश है। सरकार की ऐसी हरकतों से कांग्रेस झुकने वाली नहीं है। पूर्व विधायक आनंद सिंह दांगी ने कहा कि भाजपा सरकार एजेंसियों का राजनीतिक इस्तेमाल कर रही है। सरकार के खिलाफ उठने वाली विरोध की आवाजों को दबाने के लिए संस्थाओं का दुरुपयोग हो रहा है। कांग्रेस नेता चक्रवर्ती शर्मा ने कहा कि  जनता से जुड़े मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए कांग्रेस नेताओं को फर्जी मामलों में फंसाया जा रहा है। इसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जायगा ।

 

Rohtak News/Congress leaders burn effigy of Prime Minister in Rohtak against ED
Rohtak News/Congress leaders burn effigy of Prime Minister in Rohtak against ED

मौजूद रहे

इस मौके पर वरिष्ठ पार्षद गुलशन इश्पुनियानी, सीताराम सचदेवा, पार्षद कदमसिंह अहलावत, एडवोकेट सुरेंद्र बत्तरा, शोरी क्लॉथ मार्किट के प्रधान गुलशन इश्पुनियानी, रोशन उप्पल, अमरनाथ अरोड़ा, मोनू शर्मा, पंकज सचदेवा, कुलदीप केडी, विकास परमार, बीनू हुड्डा, रोमी ग्रेवाल, ताराचंद बागड़ी, चरणजीत शर्मा, देवेंद्र भारत, संजय दलाल, राजकुमार डडवाल, राजीव अत्री, अनुराग परवाना, संदीप सिवाच, सुनील बड़क, सुरेश राणा, संगीता सहरावत, भावना हुड्डा, गीता भारती, मृदुला शर्मा, ममता रानी, रघुबीर सैनी, विजय ठेकेदार, प्रदीप पावड़िया, दीपक मिगलानी, योगेन्द्र बॉस, तिलकराज मग्गू, नंदलाल कपूर, अनिल दुरेजा, महेंद्र बागड़ी, पंकज कपूर, रामजी गहलोत, विद्यानंद मलिक, सुरेश देवी, सतीश नाहर, राकेश रंगा, नरेश राठी, परवीन सैनी इत्यादि मौजूद रहे।

 

 

 

ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद

ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन