संजीव कौशिक, Rohtak News:
पंडित भगवत दयाल शर्मा स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय की ओर से डायरेक्टर मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च हरियाणा के आदेशों पर 31 जुलाई को होने वाले कॉमन एंट्रेंस टेस्ट फॉर यूजी कोर्सेज की परीक्षा को रद्द कर दिया है।

कॉमन एंट्रेस टेस्ट फार यूजी कोर्सेज परीक्षा अब 4 को

डीन एकेडमिक अफेयर्स डा. अशोक चौहान ने बताया कि अब परीक्षा 4 सितंबर को आयोजित की जाएगी। वहीं इसके साथ ही नए उम्मीदवारों को भी यूजी कोर्स में आवेदन करने के लिए एक और नया अवसर प्रदान किया गया है, जिसमें कोई भी उम्मीदवार अपना 1 अगस्त से अपना रजिस्ट्रेशन कर सकता है।

उन्होंने बताया कि आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 अगस्त रखी गई है, वहीं यदि किसी उम्मीदवार को कुछ आवेदन फॉर्म में फेरबदल करना है तो वह 26 अगस्त तक कर सकता है। डॉ अशोक चौहान ने बताया कि 29 अगस्त से परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड किए जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि जिन उम्मीदवारों ने पहले आवेदन सफलतापूर्वक भर लिया था उन्हें अब दोबारा रजिस्टर करने की कोई जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए विश्वविद्यालय की वेबसाइट चेक कर सकते हैं।