(Rohtak News) रोहतक। पाहड़ा मोहल्ला में बच्चों ने दीवाली के अवसर पर बेहतरीन रंगोली बनाकर दिल जीत लिया । इस मौके पर बच्चों ने रंगों से फर्श पर बेहतरीन कलाकारी दिखाते हुए रंगोलियां बनाई।
लाल, हरे, नीले, पीले रंगों से बच्चों ने एक से बढ़कर एक आकर्षक रंगोली बनाकर अपनी बहुमुखी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। मौके पर उपस्थित बच्चों के अभिभावक बच्चों के द्वारा बनाई रंगोलियां की प्रशंसा करते दिखे। उन्होंने कहा कि यह पर्व अंधकार से प्रकाश की ओर जाने का संदेश देता है। ज्ञान रूपी प्रकाश से जीवन में कष्ट रूपी अंधेरे को समाप्त किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: Nuh News : पाबंदी के बावजूद जमकर चली आतिशबाजी, जिला का वायु गुणवत्ता सूचकांक भी बढा
यह भी पढ़ें: Mahendragarh News : मुफ्त कानूनी सलाह के लिए न्यायिक परिसर नारनौल, महेंद्रगढ़ व कनीना में फ्रंट ऑफिस स्थापित