गुरु पूर्णिमा पर चौ. लखीराम आश्रम में घेवर बांटा

0
298
Ch. Ghevar distributed in Lakhiram Ashram
Ch. Ghevar distributed in Lakhiram Ashram

आज समाज डिजिटल, Rohtak News:
गुरु पूर्णिमा पर्व पर आज सेक्टर-4 निवासी डॉ.सुमित्रा अहलावत ने स्थानीय गोहाना रोड़ स्थित चौ. लखीराम अनाथ आश्रम में जाकर बच्चों को घेवर और केले खिलाए। डॉ. सुमित्रा अहलावत ने बच्चों को उच्च शिक्षा, स्वाभिमानी, संस्कारी और चरित्रवान नागरिक बनने के लिए प्रोत्साहित किया।

यहां उन्हें पता लगा कि विकास नाम का एक छात्र है, वह बड़ा होकर जज बनना चाहता है। इस पर डॉ. सुमित्रा अहलावत ने विकास की पूरी पढ़ाई पर होने वाले सारे खर्च को स्वयं वहन करने का संकल्प लिया। उन्होंने कहा कि जब तक विकास जज नहीं बन जाता, तब तक वे उसकी पढ़ाई की पूरी जिम्मेदारी लेती हैं। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि हम लोग थोड़ी-थोड़ी सकारात्मक भावना रखेंगे तो कोई भी बच्चा अनाथ नहीं रहेगा। समाज को इससे फायदा मिलेगा। इस अवसर पर मैनेजर संदीप, मान्या अहलावत और शौर्य अहलावत मौजूद रहे।

कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद

ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन