स्नेचिंग कर भाग रहे आरोपी को पीछा कर पकड़ा

0
242
4 Accused Arrested for Chain Snatching
4 Accused Arrested for Chain Snatching

संजीव कौशिक, Rohtak News:
पुलिस अधीक्षक उदय सिंह मीना के दिशा-निदेर्शों अनुसार रोहतक पुलिस द्वारा जिला में अलग-2 जगह चिह्नित कर नाकाबंदी की थी। अपराध के रोकथाम और अपराधियों की धरपकड़ के लिए पुलिस की विभिन्न टीम गस्त में मौजूद थी। नाकाबंदी के दौरान पुलिस टीम कक सफलता मिली है। रोहतक पुलिस की टीम ने प्रेम नगर के पास स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देकर भाग रहे युवक को पीछा कर स्कूटी सहित काबू करने में सफलता पाई।

दूसरा साथी भागने में सफल

आरोपी का दूसरा साथी मौके से फरार हो गया, जिसे गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की जा रही है। आरोपी को कल पेश अदालत किया गया है। मामले की गहनता से जांच की जा रही है। प्रभारी थाना सिविल लाईन उप.नि. हरपाल सिंह ने बताया कि उप.नि. सुरेश के नेतृत्व मे थाना सिविल लाइन की पुलिस टीम प्रेम नगर चौक पर नाकाबंदी पर मौजूद थी। दोपहर करीब 1.30 बजे प्रेम नगर चौक के पास एक युवक स्कूटी सवार युवकों के पीछे भागते हुआ दिखाई दिए।

शोर सुनकर उप.नि सुरेश कुमार ने साथी पुलिस जवानों की मदद से एक्टिवा सवार युवक को काबू किया। एक्टिवा पर सवार दूसरा युवक मौके से फरार हो गया। जांच मे सामने आया कि आरोपी मोबाईल फोन छीन कर फरार हो रहे थे।

एक्टिवा पर सवार थे दोनों लुटेरे

आरोपी की पहचान कीर्तन पुत्र राकेश निवासी शोरा कोठी रोहतक के रूप में हुई। आरोपियो ने एक्टिवा पर सवार होकर प्रेम नगर के पास पैदल जा रहे युवक का मोबाइल छीनने की वारदात को अंजाम दिया। भविष्य निवासी गांव मदनहेडी जिला हिसार हाल किरायेदार प्रेम नगर की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया। भविष्य ने बताया कि वह प्रेम नगर रोहतक से थोड़ा आगे बाल भवन की तरफ पैदल फोन पर बात करते हुए जा रहा था।

तभी एक्टिवा सवार दो युवक आए और झपटा मारकर मोबाईल फोन छीनकर मौके से फरार हो गए। भविष्य ने पीछा किया और शोर मचाया तो प्रेम नगर चौक पर तैनात पुलिस ने शोर सुनकर स्कूटी सवार युवको का पीछा कर काबू किया। दूसरा आरोपी मौके से फरार हो गया जिसकी पहचान हो चुकी है जिसे जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।

ये भी पढ़ें : मूसेवाला के परिवार से मिलने मानसा पहुंचे राहुल गांधी

ये भी पढ़ें : आय से अधिक संपत्ति मामले में चौटाला दोषी करार, 26 को सजा पर होगी बहस

ये भी पढ़ें : टीजीटी-पीजीटी के 5500 पदों पर भर्ती जल्द: मनोहर लाल