संजीव कौशिक, Rohtak News:
जिले की अब तक की सबसे बड़ी 2 करोड़ 62 लाख की लूट की वारदात का दो माह बाद भी सुराग नहीं है। पुलिस ने तीसरी बार सीसीटीवी कैमरे में कैद लुटेरों पर तीसरी बार ईनाम की राशि बढ़ाने का निर्णय लिया है। इनाम की राशि पांच से 10 लाख करने के लिए एसपी ने मुख्यालय पत्र लिखा है। ताकि लुटेरों को दबोचा जा सके
रोहतक के एसपी उदय सिंह मीना के अनुसार आठ अप्रैल को सेक्टर एक से हुई 2.62 करोड़ रुपये की लूट के आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस की टीमें निरंतर प्रयास कर रही हैं, लेकिन अभी कामयाबी नहीं मिली है। ऐसे में आरोपियों पर ईनाम की राशि पांच लाख से 10 लाख करने के लिए मुख्यालय पत्र लिखा गया है। जो व्यक्ति वारदात को लेकर सूचना देगा, उसकी पहचान गुप्त रखी जाएगी।
ये भी पढ़ें : मूसेवाला के परिवार से मिलने मानसा पहुंचे राहुल गांधी
ये भी पढ़ें : आय से अधिक संपत्ति मामले में चौटाला दोषी करार, 26 को सजा पर होगी बहस
ये भी पढ़ें : टीजीटी-पीजीटी के 5500 पदों पर भर्ती जल्द: मनोहर लाल
ये भी पढ़ें : बिजली संकट, तीन यूनिटों में उत्पादन बंद, बढ़ी मांग
ये भी पढ़ें : अस्थियां विसर्जन करने गया था परिवार, हादसे में 6 ने प्राण गवाएं