संजीव कौशिक, Rohtak News:
कांग्रेस विधायक भारत भूषण बतरा ने कहा कि मेरे पुतले जलाकर सच को दबाने की नाकाम कोशिश हो रही है। अमृत योजना के घोटाले की सीबीआई जांच होनी चाहिए, जिससे कि दूध का दूध और पानी का पानी हो सके।

बौखला गए हैं पूर्व विधायक

विधायक भारत भूषण बत्तरा ने कहा कि पूर्व विधायक और उनके समर्थक बौखला गए हैं। रोहतक की जनता सच जानना चाहती है, भाजपा के सांसद अरविंद शर्मा मुख्यमंत्री की मौजूदगी में अमृत योजना के घोटाले को उठा चुके हैं। इसके बावजूद मुद्दों को भटकाने के लिए पुतले जलाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आखिर क्यों इस पूरे मामले पर सभी खामोश हैं। वे विधानसभा तक में इस मामले को उठा चुके हैं।

अब रोहतक के भाजपा सांसद भी लगातार इस मामले की जांच की मांग कर रहे हैं। बत्तरा ने बीजेपी से सवाल करते हुए कहा कि बीजेपी वाले अमृत योजना में 350 करोड़ का घोटाला करने वालों का पुतला कब फूंकेंगे? उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हरियाणा को भी इस पर जवाब देना चाहिए कि एक हारा हुआ व्यक्ति किस क्षमता से रोहतक को चलाने का दावा करता है?

सरकार बताए लोकतंत्र में यकीन है या नहीं

सरकार को बताना चाहिए कि लोकतंत्र में उनका यकीन है कि नहीं है। भारत भूषण बत्तरा ने कहा कि रोहतक में अमृत योजना के करोड़ों का घोटाला करने वालों की जिस दिन निष्पक्ष जांच होगी, उस दिन पूरा रोहतक घोटालेबाजों के पुतले जलाएगा।

बत्तरा ने कहा कि लोकतंत्र में सरकारें आती-जाती रहती हैं, लेकिन वे दावे से कहते हैं कि इस मामले की निष्पक्ष जांच करवा कर छोड़ेंगे। बत्तरा ने कहा कि उनके पुतले जलाए जाने से वे चुप होने वाले नहीं है। रोहतक के हितों के लिए वे हमेशा लड़ते रहे हैं और आगे भी यह संघर्ष जारी रहेगा। भाजपा नेता मुद्दों को डायवर्ट करने के बजाय, उन पर बात करने का हौसला अपने अंदर पैदा करे।

ये भी पढ़ें : आय से अधिक संपत्ति मामले में चौटाला दोषी करार, 26 को सजा पर होगी बहस

ये भी पढ़ें : टीजीटी-पीजीटी के 5500 पदों पर भर्ती जल्द: मनोहर लाल