रोहतक: अपने प्रखर राष्ट्रवादी विचारों से मां भारती को गौरवान्वित करने वाले डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी का शनिवार को प्रदेश कार्यालय मंगल कमल में जयंती मनाई गई। मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा और भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने श्री मुखर्जी को नमन कर पुष्पांजलि अर्पित की। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष एडवोकेट रणवीर ढाका ने की।
जांगड़ा ने कहा कि श्याम प्रसाद मुखर्जी के विचार और कार्यों ने देश को राष्ट्रीय एकता और विकास की दिशा में महत्वपूर्ण मार्गदर्शन प्रदान किया है। श्यामा प्रसाद मुखर्जी के विचार हमें सदैव देश प्रेम और समर्पण की दिशा में प्रेरित करते रहेंगे।
जांगड़ा ने कहा कि पंडित नेहरू ने शेख अब्दुल्ला के दबाव में आकर कश्मीर के अंदर अलग विधान की मान्यता दे दी और धारा-370 तथा 35ए को मान लिया गया। भारतीय संविधान से अलग संवैधानिक शक्ति, कश्मीर में प्रधानमंत्री का पद शेख अब्दुल्ला को दे दिया गया। उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर में जाने के लिए किसी भी भारतीय को परमिट की आवश्यकता होती थी। नेहरू ने कश्मीर में अलग झंडा और अलग संविधान को मान लिया। नेहरू के निर्णयों के विरोध स्वरूप डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने सरकार से त्याग पत्र दे दिया और देश को ‘‘दो प्रधान, दो निशान, दो विधान’ नहीं चलेगा का नारा दिया। उन्होंने कहा कि इसके बाद मुखर्जी ने 21 अक्टूबर 1951 में भारतीय जनसंघ की स्थापना की। जम्मू कश्मीर घाटी में परमिट व्यवस्था को तोड़ने के लिए मुखर्जी को गिरफ्तार कर लिया गया और 30 जून 1953 में उनकी संदिग्ध मौत हो गई।
सांसद जांगड़ा ने कहा कि 52 वर्ष की आयु में डा. श्याम प्रसाद मुखर्जी ने इतिहास रच करके सिद्ध कर दिया कि जीवन कितना लंबा जीते हैं उसका महत्व नहीं है, बल्कि जीवन कैसा जीते हैं वह महत्वपूर्ण है। जांगड़ा ने कहा कि उन महान आत्मा द्वारा स्थापित किए जनसंघ के बारे में किसी ने सोचा नहीं होगा कि एक दिन उनकी कल्पना साकार होगी और पार्टी पूरे भारत पर शासन करेगी। उन्होंने कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए कहा कि डा. मुखर्जी के जीवन प्रेरणा लेते हुए उनके मार्ग पर चलना चाहिए।
डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर जिला अध्यक्ष एडवोकेट रणवीर ढाका, प्रदेश मीडिया सह- प्रभारी शमशेर सिंह खरक, प्रदेश सचिव रेनू डाबला, पूर्व उप महापौर राजकमल उर्फ राजू सहगल, महंत सतीश दास ने डॉ मुखर्जी के जीवन पर विचार रखें।
बाद में पत्रकारों से बातचीत करते सांसद जांगड़ा ने कहा कि कांग्रेस जनता को भ्रमित करने की राजनीति कर रही है। सीएम नायब सैनी ने मुख्यमंत्री का पद संभालते ही जनकल्याण के अनेक बड़े-बड़े फैसले लिए हैं। सरपंचों को 21 लाख रुपये तक के काम कराने की व्यवस्था करना नायब सरकार का ऐतिहासिक फैसला है। जांगड़ा ने कहा कि हरियाणा में पहली बार मुख्यमंत्री नायब सैनी ने ऐसी व्यवस्था की है कि सरकारी कार्यक्रमों में डीसी और एसपी के साथ ही सरपंचों की कुर्सी लगेगी। ग्राम सचिव की एसीआर अब सरपंच लिखेंगे। उन्होंने आगे कहा कि अंबेडकर आवास योजना के तहत जो गरीब लोग प्लॉट से वंचित रह गए थे उन्हें प्लॉट देने का काम नायब सरकार कर रही है। अब घूमंतू लोगों के उत्थान के लिए भाजपा सरकार ने जनजाति आयोग को पूरा एजेंडा भेज दिया है। अब ऐसे लोगों को जनजाति का दर्जा मिलेगा जिससे उनका विकास का युग आएगा। निगमों के चेयरमैनों के भी फाइनेंस अधिकार बढ़ाए गए हैं अब वे आजादी से काम करा सकेंगे। उन्होंने कहा कि जिस दिन से नायब सैनी को सीएम की कुर्सी मिली है उसी दिन से नायब सैनी अदभुत जनहित में फैसला ले रहे हैं।
पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवाल पर श्री जांगड़ा ने कहा कि कांग्रेस अब जनता को गुमराह करने वाली पार्टी बन गई है। लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने संविधान और आरक्षण को लेकर दुष्प्रचार किया। कांग्रेस ने मतदाताओं को 1 लाख रुपये सालाना देने का झूठ बोला। कांग्रेस के दुप्रष्चार में फंसे लोग आज कांग्रेस के दरवाजों को खटखटा रहे हैं और कांग्रेस को गालियां दे रहे हैं।