Rohtak Letest News In Hindi आभूषण की दुकान में घुसे हथियारबंद युवक, व्यापारी को पीटा

0
391
Rohtak Letest News In Hindi

Rohtak Letest News In Hindi

संजीव कौशिक, रोहतक
शहर की जनता कॉलोनी में तीन-चार हथियारबंद युवक आभूषण की दुकान में घुस गए। अंदर आने का विरोध करने पर व्यापारी को सिर में पिस्तौल का बट मारकर घायल कर दिया। व्यापारी का किसी के साथ कोई विवाद नहीं था। आशंका है कि युवक लूटपाट के इरादे से आए थे। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

पुलिस के मुताबिक जनता कॉलोनी निवासी महेन्द्र (65) ने दी शिकायत में बताया कि उसने मकान के साथ लक्ष्मी ज्वेलर्स के नाम से आभूषण की दुकान कर रखी है। सवा पांच बजे वह दुकान पर बैठा हुआ था। दुकान के अंदर एक लड़का आया और आते ही मारपीट करने लगा। थोड़ी देर बाद तीन-चार युवक और आए जो पिस्तौल लिए हुए थे। एक लड़के ने उसके सिर में पिस्टल का बट मारा।

उसने शोर मचाया तो परिवार के लोग आ गए। इसके बाद युवक मौके से फरार हो गए। परिजन घायल को पीजीआई ले गए। उधर पुलिस मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची और घटनास्थल पर जांच पड़ताल करने के बाद पीजीआई पहुंचकर घायल व्यापारी के बयान पर मामला दर्ज किया।

Read Also : राजकुमार राव की पहली नेटफ्लिक्स सीरीज़ ‘Guns and Roses’ का फर्स्ट लुक आउट

Connect With Us : Twitter Facebook