संजीव कौशिक, Rohtak News:
रेल मंत्रालय ने गोरखधाम एक्सप्रेस (भिवानी, रोहतक, बहादुरगढ़, नई दिल्ली, कानपूर, उन्नाव, लखनऊ, गोंडा, बाराबंकी, बस्ती, खलीलाबाद और गोरखपुर) के ठहराव को भिवानी से रोहतक के बीच कलानौर में ठहराव को मंजूरी मिलने के बाद सांसद डॉ. अरविंद शर्मा ने आज कलानौर रेलवे स्टेशन से गोरखधाम एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
लंबे समय से प्रयास में थे डा.अरविंद
सांसद डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि वे इस रेल गाड़ी का कलानौर में ठहराव के लिए काफी लंबे समय से प्रयास कर रहे थे। कलानौर एवं आसपास के गांवों की जनता के लिए यहां से सुबह के समय हिसार-सिरसा की तरफ जाने के लिए और सायं के समय कानपुर, उन्नाव, लखनऊ, गोरखपुर के लिए कोई गाड़ी उपलब्ध नहीं थी, जिससे आम जनता को काफी असुविधा होती थी।
केंद्रीय रेल मंत्री ने सांसद डॉ. अरविंद शर्मा के आग्रह को स्वीकार करते हुए इसके संचालन के लिए उत्तर-पश्चिम रेलवे द्वारा नोटिफिकेशन जारी करवा दिया गया है। अब इस समस्या का समाधान हो गया है। इस रेल गाड़ी के चलने से आम जनता को आवागमन की सुविधा मिलेगी।
ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन