आरटीओ विभाग के आरटीओ ऑफिसर की गाड़ी पर जीपीएस लगाने वाले चतुर्थ श्रेणी कर्मी सहित तीन काबू

0
372
Rohtak News Arrested those who Installed GPS on the Car of RTO Officer
Rohtak News Arrested those who Installed GPS on the Car of RTO Officer

संजीव कौशिक, Rohtak News : आरटीओ विभाग के मोटर विकल ऑफिसर लायक राम के सरकारी वाहन पर जीपीएस लगाकर। चालान से बचने की जुगाड़ करने के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है जांच में पता चला है कि कृष्ण निवासी ठसक़ा आपने दो हाईवा क़ा बार बार चालान से कटने से परेशान था इससे बचने के लिए उसने एक युवक व विभाग के एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संग मिलकर। एमवीओ की गाड़ी में जीपीएस लगा दी।

गाड़ी पर जीपीएस चिप लगी मिली

विगत 21 जनवरी क़ो आरटीओ विभाग के लायक राम ने शिवाजी कॉलोनी थाने में शिकायत देकर केस दर्ज कराया की था कि चेकिंग से बचने के लिए किसी ने उनकी सरकारी गाड़ी पर जीपीएस चिप लगा दी। वाहनो की कम आवाजाही से लायकराम क़ो शक़ हुआ जांच कराने पर। गाड़ी की छत की लाइट के पास चिप लगी मिली।

चालान से बचने के लिए लगाई चिप

मामले में पुलिस ने जांच की और आसन गांव निवासी कृष्ण को गिरफ्तार किया। पता चला कि कृष्ण के दो हाईवे। नियमों की अनदेखी पर बार बार चालान किया जा रहे थे इससे बचने के लिए उसने गांव ठसक़ा के कृष्ण क़ो दस हजार रुपए देकर भगत सिंह से एमवीओ की गाड़ी मे चिप लगवा दीं तीनो क़ो जेल भेजा गया है।