बीएससी समेत कई कोर्सोँ के लिए मांगे आवेदन

0
303
Applications Invited for Many Courses
Applications Invited for Many Courses

आज समाज डिजिटल, Rohtak News:
पंडित भगवत दयाल शर्मा स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय की ओर से बीएससी नर्सिंग, बीपीटी, पैरामेडिकल-बीएससी मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी, बीएससी ओटी, बैचलर ऑफ ओपटोमैटरी, बीएससी रेडियोग्राफी एंड इमेजिंग टैक्रोलोजी, बीएससी रेडियोथैरेपी एंड बीएससी परफ्यूजन टेक्नोलॉजी पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग, एनपीसीसी, एमएससी नर्सिंग एंड एमपीटी सहित यूजी कोर्सो के लिए आवेदन मांगें हैं।

आवेदन की अंतिम तिथि 27 जुलाई

डीन एकेडमिक अफेयर डॉ. अशोक चौहान ने बताया कि विश्वविद्यालय की ओर से सरकारी और प्राइवेट मेडिकल कालेजों से उपरोक्त कोर्स करने के इच्छुक उम्मीदवारों से 9 जुलाई से आवेदन मांगे जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि कोर्सों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 23 जुलाई रखी गई है। डॉ. चौहान ने बताया कि जो उम्मीदवार 23 जुलाई तक आवेदन कर देगा, उन्हें 27 जुलाई से एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि उपरोक्त कोर्सों की कॉमन परीक्षा 31 जुलाई को होगी। उन्होंने बताया कि कांउसिलिंग के लिए अलग से शेड्यूल जारी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए विश्वविद्यालय की वेबसाईट चैक करते रहें। डॉ. अशोक चौहान ने सभी उम्मीदवरों से अपील करते हुए कहा कि फार्म ध्यान से भरें ताकि गलती की कोई संभावना ना रहे और फार्म रिजैक्ट ना हो।

ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद

ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन

  • TAGS
  • No tags found for this post.