आज समाज डिजिटल, Rohtak News: चेन्नई में 2 जुलाई को मेडिकल डिवाईस मोनिटरिंग सेंटर द्वारा एनसीसी-एमवीपीआई, आईपीसी भारत सरकार के सौजन्य से मेटिरियो विजिलेंस इनसाइट्स विषय पर वार्षिक कांफ्रेंस का आयोजन किया गया था।
इसमें पंडित भगवत दयाल शर्मा स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय के फार्माकोलोजी विभाग के चिकित्सक डॉ. विवेक शर्मा को स्पेशल ज्यूरी अवार्ड से सम्मानित किया गया था। कुलपति डॉ. अनिता सक्सेना ने डॉ. विवेक शर्मा को बधाई देते हुए कहा कि उन्होंने यह अवार्ड प्राप्त करके संस्थान का नाम रोशन किया है।
उपलब्धि के बारे में जानकारी देते हुए वार्षिक कांफ्रेंस का आयोजन
अपनी इस उपलब्धि के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए डॉ. विवेक शर्मा ने बताया कि चेन्नई में 2 जुलाई को मेडिकल डिवाईस मोनिटरिंग सेंटर द्वारा एनसीसी-एमवीपीआई, आईपीसी भारत सरकार के सौजन्य से मेटिरियो विजिलेंस इनसाइट्स विषय पर वार्षिक कांफ्रेंस का आयोजन किया गया था। इसमें उन्होंने अपना पोस्टर एन अपडेट ऑन मेडिकल डिवाइस रिपोर्ट (एमडीआर) एडवर्स इवेंट कोड्स इन दा ई- एमडीआर सिस्टम विषय पर प्रस्तुत किया था। इसके अंदर बताया गया था कि यूएस एफडीए के अनुसार मेडिकल डिवाईस की कोडिंग 7 श्रेणियों में की जाती है।
चिकित्सकों को ज्यूरी अवार्ड प्रदान किया गया
डॉ. विवेक ने बताया कि जैसे चिकित्सक हमारे शरीर में कोई इंप्लांट लगाता है और उसका कोई साइड इफैक्ट सामने आता है तो उसकी एक कोडिंग की जाती है। उस कोडिंग के हिसाब से चिकित्सक आसानी से समस्या समझ सकता है। उन्होंने बताया कि इंटरनेशनल मेडिकल डिवाईस रेगुलेटर फोरम इन कोडिंग के माध्यम से मेडिकल डिवाईसिस के एडवर्स इफैक्ट देखेगा।
डॉ. विवेक शर्मा ने बताया कि 375 चिकित्सकों में केवल चार चिकित्सकों को यह स्पेशल ज्यूरी अवार्ड प्रदान किया गया था, जिसमें से एक उन्हें मिला है। उन्होंने कहा कि इस अवार्ड का श्रेय वें कुलपति डॉ. अनिता सक्सेना, विभागाध्यक्ष डॉ. ज्योति कौशल को देते हैं। डॉ. ज्योति कौशल ने बताया कि उनके विभाग की ड्रैमोस्ट्रेटर डॉ. ज्योति दहिया को भी इसी कांफ्रेंस में पोस्टर प्रतियोगिता में द्वितीय अवार्ड मिला है।
ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद
ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन
ये भी पढ़ें : राहत: रेलवे चलाएगा 205 स्पेशल ट्रेनें, ये है समय और रूट
ये भी पढ़ें : अस्थियां विसर्जन करने गया था परिवार, हादसे में 6 ने प्राण गवाएं
ये भी पढ़ें : ऐसा जिम, जहां सांड करते हैं कसरत